बिरसिंहपुर में जल्द ही सौ बेड का अस्पताल बनना शुरू हो जाएगा। सरकार ने इसके लिए प्रशासनिक मंजूरी प्रदान कर दी है। सिर्फ वित्तीय स्वीकृति व बजट का आवंटन का इंतजार है।
जयसिंहपुर, कूरेभार, दोस्तपुर ब्लॉक के निवासियों को गंभीर बीमारियों के इलाज हेतु जिला मुख्यालय ही एकमात्र सहारा था। आपातकालीन स्थिति में 25 किमी का सफर कर दवा, इलाज की व्यवस्था जानलेवा साबित होता था। विधानसभा चुनाव के बाद से सदर विस क्षेत्र में अस्पताल खोले जाने की चर्चेा शुरू हो गई। लोस चुनाव में सत्तासीन दल के नेताओं ने क्षेत्र में सौ बेड के अस्पताल की स्थापना का जोरशोर से प्रचार प्रसार किया था। तभी से अस्पताल बनाने के लिए जमीन व निर्माण के प्राक्कलन की प्रक्रिया शुरू की गई थी। जमीन मिलने के साथ ही इसके निर्माण संबंधी पत्रावली शासन को स्वास्थ्य महकमे ने गत दिनों प्रेषित किया था। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.केबी सिंह ने बताया बिरसिंहपुर में पावर हाउस के बगल सौ बेड का अस्पताल बनाने की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। इसके निर्माण पर खर्च होने वाली धनराशि की मंजूरी हेतु पत्रावली वित्त विभाग को भेजी गई है। जैसे ही धनराशि का आवंटन होगा, निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। इस क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए जिला मुख्यालय पहुंचने में दो घंटे से ज्यादा समय लगता था। पश्चिमी क्षेत्र के निवासी कूरेभार, कटका तथा पूर्वी क्षेत्र के लोग मोतिगरपुर, बरौंसा, दियरा, पांडेयबाबा आदि होकर ही जिला चिकित्सालय पहुंच पाते हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com