भारतीय जनता पार्टी ने आज मुख्यसचिव की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक को बेईमानी बताते हुए कहा कि जनता को समीक्षा नही सुरक्षा की जरूरत हैं। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहाकि जिस राज्य में लगातार नाबालिग बालिकायें/ महिलाऐं दुराचार का शिकार हो रही है। उन्हें निर्दयतापूर्वक गाडी़ से बांधकर खींचा जाता हो उनके अंग- प्रत्यगों पर वार करके वीभत्सता का प्रकटीकरण किया जाता हो। ऐसे राज्य में दुराचार व अत्याचार की घटनाओं को रोकने को बजाय अखिलेश सरकार के जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ समीक्षा बैठके कर रहे है।
पार्टी प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने आज मुख्यसचिव की अध्यक्षता में हुई प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक को महज खाना पूर्ति बताते हुए कहाकि राज्य के कानून व्यवस्था चैपट हो रही हैं। पूरे प्रदेश में महिलाओं व बालिकाओं के साथ होने वाले दुराचार व अत्याचार की घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन अखिलेश सरकार इन घटनाओं की रोक पाने में असफल साबित हो रही है। राज्य की लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था का आकलन यह हैं कि राज्य के वरिष्ठ मंत्री तक प्रदेश में बिगडी कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठा रहे है।
श्री पाठक ने राज्य की बिगड़ी कानून व्यवस्था के लिए अखिलेश सरकार की तुष्टिकरण की नीति व वोट बैंक की राजनीति को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि प्रदेश में जाति और मजहब के आधार पर तैनाती पाये अधिकारी छोटी-छोटी घटनाओं को रोक पाने में असफल साबित हो रहे हैं राज्य में बेपटरी हुई प्रशासनिक व्यवस्था का आलम यह है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को दुराचार की घटनाओं के बाद यह कहना पड़ रहा है कि पीडि़तों के साथ न्याय हो।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com