उ0प्र0 पशुधन विकास परिषद के कार्यकारी अधिकारी डा0 बी0बी0एस0 यादव ने समस्त जनपदों के मुख्य पशु चिकित्साधिकारियों को 28 अगस्त तक 400 नवीन पशुमित्रों का चयन करके चयनित पशुमित्रों की सूची 5 सितम्बर तक परिषद को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि 400 नये पशु मित्रों का चयन प्रदेश के 36 जनपदों में किया जायेगा। डा0 यादव ने बताया कि नवचयनित पशुमित्रों का प्रशिक्षण कार्यक्रम एक अक्टूबर से पी0सी0डी0एफ0 के विभिन्न संस्थानों एवं पशुधन प्रसार अध्ािकारी प्रशिक्षण केन्द्र, लखनऊ के माध्यम से किया जायेगा।
डा0 यादव ने बताया कि अच्छी नस्ल के दुधारू पशुओं के प्रजनन तथा संवर्धन हेतु 1000 कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ताओं का पांच दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण 8 सितम्बर से 27 सितम्बर के मध्य तीन चरणों में सी0डी0टी0आर0आई0 के विभिन्न संस्थानों एवं पशुधन प्रसार अधिकारी प्रशिक्षण केन्द्र, लखनऊ द्वारा किया जायेगा। प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण केन्द्रों को मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारियेां द्वारा नामित कृत्रिम गर्भाधन कार्यकर्ताओं की सूची प्रेषित की जा चुकी है। केन्द्रों द्वारा प्रशिक्षण हेतु समस्त व्यवस्था सुनिश्चित की जा चुकी है।
पशुधन विकास परिषद के कार्यकारी अधिकारी डा0 यादव ने बताया कि पशुमित्रों तथा प्रशिक्षित पैरावेटरों एवं कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश में उत्तम नस्ल के दुधारू पशुओं का प्रजनन/संवर्धन करने में भरपूर योगदान दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय पशुधन बीमा योजना, पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान हेतु अतिहिमीकृत वीर्य उत्पादन केन्द्रों पर सुदृढ़ व्यवस्था तथा पशुपालकों एवं कृृषकों को दुधारू पशुओं के पालन कृत्रिम गर्भाधान तथा भू्रण प्रत्यारोपण द्वारा पशुओं के संर्वधन/प्रजनन हेतु उक्त योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके और प्रदेश दुग्ध उत्पादन में अग्रसर हो सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com