उत्तर प्रदेश सरकार ने हज-2014 में हज पर जाने वाले हाजियांे के स्वास्थ्य की देख-रेख हेतु 39 चिकित्सा अधिकारियों को अस्थायी प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए कार्यमुक्त कर दिया है।
यह जानकारी प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्री अरविन्द कुमार ने दी है। उन्होेंने बताया कि उत्तर प्रदेश से इस वर्ष हज यात्रा के लिये लगभग 25,000 चयनित हज यात्रियों के स्वास्थ्य की देख-भाल हेतु प्रदेश से 39 चिकित्सा अधिकारियों तथा पैरा मेडिकल स्टाफ के 27 कर्मचारियों जिसमें 21 फार्मासिस्ट, 5 स्टाफ नर्स एवं एक एक्स-रे-टेक्नीशियन शामिल हैं को भी अस्थायी प्रतिनियुक्ति पर जाने हेतु कार्यमुक्त किया गया है।
श्री कुमार ने बताया कि प्रतिनियुक्ति पर जाने वाले चिकित्साधिकारियों में जनपद लखनऊ से डा0 ग्यासुद्दीन खाँ, मो0 शाहिद जमाँ, मंसुरूल हसन, डा0 आरिफ अख्तर एवं डा0 नुरूल हक सिद्दीकी, जनपद बाराबंकी से डा0 जमशेद अली नाजि़म, डा0 मो0 जावेद सिद्दीकी एवं डा0 मो0 आजम हनफी, इलाहाबाद से डा0 अब्दुल कादिर अंसारी, डा0 मो0 सईद, डा0 सरमीन अहमद एवं डा0 फिरोज आलम, जनपद-कौशाम्बी से डा0 रजी अहमद, डा0 शारिक करीम, डा0 मो0 वकील, डा0 हाशिम खान, डा0 मो0 उमर फारूक अंसारी एवं डा0 महफूज आलम सिद्दीकी, जनपद अमेठी से डा0 मो0 अनीस, संत कबीर नगर से डा0 वहीदुल हक, डा0 शकीलुर्रहमान एवं डा0 नुसरत खान, जनपद संतरविदास नगर से डा0 अजरा खाँ एवं डा0 अब्दुल वहीद, बस्ती से डा0 मो0 अकमलुद्दीन, उन्नाव से आफताब अहमद एवं डा0 इरफान अहमद, गाजीपुर से मो0 तैयब खान, वाराणसी से डा0 दीन मुहम्मद, डा0 मोहम्मद तहसीन एवं डा0 फैज अहमद, कानपुर से डा0 मो0 तैयब, आजमगढ़ से डा0 आरिफ सरफराज खाँ, अलीगढ़ से डा0 अब्दुल रशीद, डा0 खालिद रिजवान अहमद एवं डा0 इकरार अहमद, प्रतापगढ़ से डा0 आजाद अहमद, बिजनौर से डा0 खालिद अख्तर तथा जनपद सुल्तानपुर से डा0 आमिर अहमद हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com