उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी लगातार यह मुद्दा उठाती रही है कि उ0प्र0 में जो भी दंगे हुए हैं उनका कारण प्रदेश सरकार की अक्षमता एवं प्रशासनिक लापरवाही रही है एवं इस प्रकार के दंगों को भारतीय जनता पार्टी साम्प्रदायिक रंग देकर अलगाववाद की राजनीति करती है। यह बात आज प्रदेश सरकार के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव के नेतृत्व में गठित पांच सदस्यीय जांच दल द्वारा सहारनपुर की घटना को लेकर आज मुख्यमंत्री को सौंपी रिपोर्ट से स्पष्ट हो गयी है।
प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता डाॅ0 हिलाल अहमद ने कहा कि सच्चाई तो यह है कि उ0प्र0 में जहां-जहां भी साम्प्रदायिक दंगे हुए हैं वे मुख्यतः उन क्षेत्रों में हुए हैं जहां आगामी दिनों में विधानसभा के उपचुनाव होने वाले हैं, जिसकी आड़ में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी वोटों के ध्रुवीकरण के जरिये अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम कर रही है।
डाॅ0 अहमद ने कहा कि जहां तक सहारनपुर की घटना का सवाल है तेा समाजवादी पार्टी की जांच रिपोर्ट से यह भी उजागर हुआ है कि सहारनपुर की घटना को साम्प्रदायिक रंग देने में भारतीय जनता पार्टी के सांसद श्री राघव रतन लाल की भूमिका रही है एवं सहारनपुर के तत्कालीन जिलाधिकारी एवं उपजिलाधिकारी की भूमिका भी संदिग्ध रही।
प्रवक्ता ने कहा कि अब चूंकि सहारनपुर में हुए दंगे की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है, ऐसे में प्रदेश में कानून व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिए कांग्रेस पार्टी यह मांग करती है कि दंगे में दोषी भाजपा के सांसद एवं प्रशासनिक अधिकारियों के विरूद्ध प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार कठोर कार्यवाही करें तथा इस मामले पर समाजवादी पार्टी आगामी विधानसभा के उपचुनावों को नजर में रखते हुए अपनी राजनैतिक रोटियां सेंकने का काम बंद करे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com