उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती ज़रीना ने शामली, कन्नौज, लखनऊ, अमरोहा और भदोही में पिछले दिनों घटित महिला उत्पीड़न की घटनाओं का स्वतः संज्ञान लेते हुये संबंधित जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से बातचीत करके घटनाओं की शीघ्र निष्पक्ष जांच कराते हुये पीडि़त महिलाओं को समुचित न्याय दिलाकर कृत कार्यवाही से आयोग को शीघ्र अवगत कराने के निर्देश दिये हैं।
उल्लेखनीय है कि आयोग द्वारा समाचार पत्रों में प्रकाशित अथवा इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रसारित महिला उत्पीड़न की घटनाओं की रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाये जा रहे हैं। इस क्रम में महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती ज़रीना उस्मानी दैनिक जागरण में प्रकाशित खबर ‘एम आर की पत्नी और मां से सामूहिक दुष्कर्म’ का संज्ञान लेते हुये आयोग की सदस्य श्रीमती राजेश कुमारी यादव के साथ घटना की स्थलीय जांच और वास्तविक स्थित की जानकारी के लिए अमरोहा का दौरा करेंगी।
यह जानकारी आयोग की सदस्य सचिव अनीता वर्मा सिंह ने दी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com