निरीक्षक गुजरात पुलिस श्री एस0एफ0 गोस्वामी एसओजी बलसाढ़ गुजरात अपनी टीम के साथ थाना गोसाईगंज सुलतानपुर आये तथा मु0अ0सं0 272/14 धारा 392,506 (2)भादवि व 25 1बी आम्र्स एक्ट बनाम अज्ञात थाना वापी टाउन,जिला बालसाढ़ गुजरात में पंजीकृत हुआ था। जिसमें कुल 07 अभियुक्त प्रकाश में आये। जिसमें वांछित अभियुक्त सौरभ सिंह उर्फ रिस्सू सिंह निवासी भरथीपुर थाना गोसाईगंज सुलतानपुर की गिरफ्तारी हेतु गुजरात की उक्त पुलिस टीम ने थाना गोसाईगंज में जाकर गिरफ्तारी हेतु सहायता मांगी गयी तब थानाध्यक्ष गोसाईगंज श्री धर्मराज उपाध्याय मय फोर्स के साथ गुजरात पुलिस टीम को साथ लेकर गा्रम भरथीपुर में अभियुक्त सौरभ सिंह उर्फ रिस्सू सिंह पुत्र मनोज सिंह उर्फ काका नि0 भरथीपुर थाना गोसाईगंज के घर पर दबिश देकर समय करीब 4ः00 बजे शाम अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त की निशादेही पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 16,80000 रूपये (सोलह लाख अस्सी हजार रू0) अभियुक्त के घर से जमीन के अन्दर से बरामद किया गया। पकडे़ गये वांछित अभियुक्त सौरभ सिंह उर्फ रिंस्सू सिंह को थाना गोसाईगंज सुलतानपुर में दाखिल किया गया है। गुजरात पुलिस कल दिनांक 11.08.2014 को अभियुक्त सौरभ सिंह उर्फ रिस्सू सिंह को ट्रानजिट रिमाण्ड बनवाकर आवश्यक विधिक कार्यवाही करेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com