15 अगस्त तक वित्तीय समावेषन योजना संचालित होगी। इसके लिए जनपद की नगर पालिका/ नगर पंचायतों के परिसीमन के अन्दर संचालित बैंको को बार्डों का आवंटन किया गया है। ये बैंक अपने से सम्बन्धित वार्डों के प्रत्येक परिवार से ऐ-एक व्यक्ति का खाता खोलेगी। जिनके परिवार के मुखिया एवं मुखिया की पत्नी का पृथक-पृथक खाता होगा। डी0एम कलेक्टेट में बैंको की विषोया जिला परामर्ष समिति की बैठक को सम्बोति कर रही थी। बैठक का संचालन करते हुए एल0डी0एम0 एस0पी0 श्रीवास्तव ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति का खाता खुला है तो उससे बैंक का नाम व एकाउण्ट नम्बर ले लिया जाय। इसमें ज्वाइण्ट एकाउण्ट नहीं होेगा। पति पत्नी का अलग-अलग खाता ख्ुलेगा। इस कार्य की प्रति दिन समीक्षा होगी। उन्होंने सभी बैंको को सम्बन्धित वार्डों की सूची उपलब्ध कराई। उन्होंने कहा कि कार्यवाही 15 अगस्त तक पूर्ण कर ली जाय। बैठक में जिला विकास अधिकारी हरि षंकर सिंह व संबन्धित लोग उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com