Categorized | लखनऊ.

प्रमुख सचिव ने शासकीय योजनाओं एवं विकास कार्यों के क्रियान्वयन में तेजी लाने के दिये निर्देश

Posted on 09 August 2014 by admin

प्रमुख सचिव वाणिज्यकर श्री बीरेश कुमार ने मुरादाबाद में विकास कार्यों/योजनाओं की जमीनी हकीकत का सत्यापन  एवं विकास एवं निर्माण कार्यों तथा जन-कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के दौरान उन्होंने समस्त अधिकारियों को विकास कार्यों-योजनाओं के क्रियान्वयन  में सक्रियता लाने तथा कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त एवं अमन-चैन शान्ति बनाये रखने के लिए कड़ी सर्तकता बरतने एवं चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रखने तथा खुफिया तंत्र को चैकसी करने के निर्देश दिये।
प्रमुख सचिव श्री बीरेश कुमार ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को बेहतर तालमेल तथा समन्वय रखतेे हुए, संवेदनशीलता के साथ शासन की मंशा के अनुरूप सजग एवं सतर्क होकर कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने  कार्य शैली एवं संस्कृति को गुणवत्तापरक एवं सक्रिय बनाने को कहा। उन्होंने शासकीय योजनाओं/विकास कार्यों की जानकारी जनता को देने हेतु प्रचार-प्रसार करने को कहा जिससे जन-सामान्य उक्त जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।
प्रमुख सचिव ने समस्त अधिकारियों को अपने कार्यालयों के बाहर एक शिकायत पेटिका लगाने तथा उसमें प्राप्त होने वाली शिकायतों पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि  शिकायत पेटिका से प्राप्त प्रार्थना पत्रों को रजिस्टर में अंकन करना  एवं उनका निस्तारण अनिवार्य है। उन्होंने अधिकारियों को फील्ड में  विकास कार्यों/योजनाओं की प्रगति की निरीक्षण करने, भ्रमण रजिस्टर बनाने, सभी अधिकारियों/कर्मियों की सेवा पुस्तिकाओं जी0पी0एफ0 पासबुकों में दर्ज विवरण की चेकिंग एवं मिलान करने, शासकीय पत्रावलियों अभिलेखों का अच्छे ढंग से रख-रखाव करने के निर्देश दिये। उन्होंने राजस्व वसूली में आबकारी, मनोरंजन विभाग, वाणिज्यकर विभाग को विशेष रूचि लेते हुए वृद्धि करने के निर्देश दिये।
प्रमुख सचिव ने कब्रिस्तानों की बाउन्ड्रीवाल की निर्माण प्रगति, लोहिया ग्रामों में विकास कार्यों/योजनाओं की प्रगति, कौशल विकास योजना, कृषि बीजों, उर्वरकांे, खाद वितरण, पशुओं के टीकाकरण, कामधेनु/मिनी कामधेनु डेयरी परियोजना की प्रगति, प्राथमिक  माध्यमिक शिक्षा एवं  स्वास्थ्य भवनों के निर्माण, सड़क सम्पर्क मार्गों, पुलों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में सभी अधिकारी मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in