उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती जरीना उस्मानी ने इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट मीडिया में प्रकाशित, प्रसारित महिला उत्पीड़न की पीलीभीत, गौतमबुद्धनगर बिजनौर लखीमपुरखीरी, सीतापुर, लखनऊ, हाथरस तथा बंदायूँ में घटित घटनाओं का स्वतः संज्ञान लेते हुये सम्बन्धित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से वार्ता करके घटना को शीघ्रातिशीघ्र निष्पक्ष जांच कराने के निर्देश दिये हैं। अध्यक्ष महोदया ने स्पष्ट करते हुए कहा कि जल्दी ही आवश्यक कार्यवाही करके पीडि़ता को समुचित न्याय दिलाने में कार्यवाही करें और उसकी आख्या आयोग को अतिशीघ्र उपलब्ध करायें।
गौरतलब है कि महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर रोकथाम और पीडि़ता को न्याय दिलाने के लिए आयोग द्वारा प्राप्त शिकायती पत्रों के साथ ही मीडिया में प्रसारित घटनाओं का भी संज्ञान लेते हुये कार्यवाही सुनिश्चित करवाई जाती है। यह जानकारी आयोग की सदस्य सचिव अनीता वर्मा ने दी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com