उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समस्त राज्य विश्वविद्यालयों एवं उनसे सम्बद्ध महाविद्यालयों में रैगिंग की रोकथाम एवं छात्राओं की सुरक्षा की व्यवस्था का कड़ाई से अनुपालन किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
इस संबंध में विशेष सचिव, उच्च शिक्षा श्री मुरली मनोहर लाल की ओर से समस्त राज्य विश्वविद्यालयों/निजी विश्वविद्यालयांे के कुल सचिवों, निदेशक, उच्च शिक्षा, प्रधानाचार्य/निदेशक, समस्त राजकीय/ अशासकीय/स्ववित्तपोषित कालेजों को पत्र भेजा गया है जिसमें कहा गया है कि डा0 आर0के0 राघवन पूर्व निदेशक, सी0बी0आई0 की अध्यक्षता में गठित एण्टी रैगिंग मानीटिरिंग कमेटी द्वारा पारित दिशा-निर्देशों का शिक्षण संस्थाओं में कड़ाई से पालन कराया जाय। कमेटी के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में शिक्षण संस्थनों में एण्टी रैगिंग मानीटरिंग कमेटी, एण्टी रैगिंग स्क्वायड के गठन, ब्राडकास्ट/टेलीकास्ट मीडिया एवं होर्डिंग/बोर्ड की स्थापना की जाय। शैक्षिक संस्थानों/हास्टलों का अचानक निरीक्षण किया जाय, संवेदनशील स्थलों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे एवं एलार्म बेल लगाये जायं। एण्टी रैगिंग हेल्पलाइन, एण्टी रैगिंग वेबसाइट, एण्टी रैगिंग वैन, इमर्जेन्सी काल यूनिट एवं क्विक रिस्पान्स सिस्टम स्थापित किये जायं तथा इस संबंध में की गई कार्यवाही से शासन को भी अवगत कराया जाये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com