उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण एवं सिंचाई मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रदेश में जो जिले सूखे से प्रभावित हैं वहां के जिलाधिकारियों से अतिशीघ्र रिपोर्ट मँगाकर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि जो भी आवश्यकता हो उसे अविलम्ब संज्ञान में लिया जाये तथा शासन स्तर से तत्काल उसका समाधान किया जाये। श्री यादव ने निर्देश दिये कि सूखे से प्रभावित जिलों की क्या तैयारी है उस स्थिति से हमे अतिशीघ्र अवगत कराया जाये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सूखे की स्थिति से निपटने में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। यदि सूखे से प्रभावित जिलों से किसी भी प्रकार की शिकायत मेरे संज्ञान में आयेगी तो उसकी जिम्मेदारी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों की होगी।
अधिकारियों ने श्री यादव को अवगत कराया कि प्रदेश में सूखे से प्रभावित आगरा, मेरठ एवं गोरखपुर मंडल के 10 जिले हैं जहां सिर्फ 40 प्रतिशत से कम वर्षा हुई है। इन जिलों के अधिकारियों को सूखे के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश पिछले महीने जारी किये जा चुके है और सभी आवश्यक उपाय सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों द्वारा कर लिए गये है।
श्री यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि नदियों के जल स्तर में वृद्धि शुरू हो गई है इसलिए जो जिलें बाढ़ से प्रभावित होने वाले हैं वहा पर बन्धों की कटान न होने पाये इसके सम्बन्ध में अन्य आवश्यक उपाय पहले से सुनिश्चित कर लिया जाये।
श्री यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सूखे से प्रभावित जिलों के तालाबों को नदी/नहरों के पानी से भर दिया जाये ताकि किसान फसलों की सिंचाई कर ले और वहां समय-समय पर पानी की आपूर्ति करते रहे। उन्होंने कहा कि सूखे का असर पशुओं पर ने पड़े इसलिए उनके चारे तथा दवाओं/टीके की भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित कर लिया जाये इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारियों को निर्देश दे दिये जाये कि सूखे से प्रभावित जिले में किसी की भूख या अन्य किसी प्रकार से मृत्यु न होने पाये।
श्री यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि यदि सूखे की स्थित आती है तो अगली फसल भी प्रभावित हो सकती है इसलिए पहले से ही इसकी तैयारी सुनिश्चित कर लिया जाये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि इसके लिए आवश्यक बजट की व्यवस्था पहले ही सुनिश्चित कर लिया जाये।
सभी विभाग के अधिकारियों ने श्री यादव को आश्वस्त किया कि सभी जिलों में तैयारी पूरी है तथा कहीं पर किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही है।
बैठक में प्रमुख सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबन्धन श्री किशन सिंह अटोरिया, प्रमुख सचिव, सुरेश चन्द्रा ,देवाशीष पाण्डा सहित बिजली, स्वास्थ्य, सिंचाई , पशुपालन तथा अन्य विभागों के सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com