सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) एवं महानगर (तृतीय कैम्पस) का 36 सदस्यीय दल ‘कोरिया अन्तर्राष्ट्रीय गणित प्रतियोगिता (के.आई.एम.सी.)’ में प्रतिभाग करके वापस स्वदेश लौट आया है। इस दल में 24 छात्र एवं 12 शिक्षक शामिल थे। इस प्रतिष्ठित अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करके वापस लौटे सी.एम.एस. दल का विद्यालय के शिक्षकों व अभिभावकों ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया एवं विदेश में देश का गौरव बढ़ाकर लौटने हेतु हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी भी उपस्थित थे। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि यह अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता 21 से 26 जुलाई तक कोरिया के डेजियाॅन शहर में आयोजित हुई जिसमें लगभग 28 देशों के बाल गणितज्ञों प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के अन्तर्गत जूनियर वर्ग (की-स्टेज द्वितीय) एवं सीनियर वर्ग (की-स्टेज तृतीय) के छात्रों के लिए व्यक्तिगत एवं टीम स्पर्धाएं आयोजित की गई। जिसमें दोनों ही वर्गों में सी.एम.एस. दल ने प्रतिभाग किया। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. के दोनों कैम्पस से तीन-तीन दल कोरिया गए थे तथा प्रत्येक दल में चार छात्र एवं दो शिक्षक शामिल थे।
श्री शर्मा ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय गणित प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्रों को अनेक देशों के बाल गणितज्ञों के साथ अपनी गणित प्रतिभा एवं ज्ञान का आदान-प्रदान करने का भरपूर अवसर मिला। इस गणित प्रतियोगिता को आयोजित करने का उद्देश्य जूनियर एवं सीनियर वर्गों के छात्रों को गणित ज्ञान की नवीनतम जानकारियों का सुअवसर उपलब्ध कराना, स्वस्थ प्रतिस्पर्धाओं के माध्यम से गणित विषय के ज्ञान का आदान-प्रदान करना, विभिन्न देशों के छात्रों में विश्व बन्धुत्व की भावना को बढ़ावा देना है। श्री शर्मा ने बताया कि सिटी मोन्टेसरी स्कूल अपने छात्रों को देश-विदेश की शैक्षिक यात्राओं में भाग लेने के अधिक से अधिक अवसर प्रदान कराता है। इस तरह के प्रयासों से देश तथा संसार के बच्चे एक-दूसरे के निकट आते हैं जिससे सारे विश्व में शान्ति एवं विश्व एकता स्थापित करने में तथा विश्वव्यापी दृष्टिकोण के विकास से उन्हें विश्व नागरिक के रूप में विकसित करने में सहायता मिलती है।
श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. अलीगंज (प्रथम कैम्पस) से प्रतिभागी प्रथम छात्र दल का नेतृत्व शिक्षिका
सुश्री श्वेता सक्सेना ने किया जबकि श्री अभिनव त्रिपाठी डेप्यूटी लीडर थे। दल के प्रतिभागी छात्र सदस्यों में आयुष कुमार, शब्दांश गुप्ता, मिहिका चिरांशी एवं मो. फैज शामिल हैं। सी.एम.एस. अलीगंज (प्रथम कैम्पस) के द्वितीय छात्र दल का नेतृत्व शिक्षिका सुश्री ज्योत्सना अतुल ने किया जबकि सुश्री अर्चना अग्रवाल उप-लीडर थीं। इस दल के छात्र सदस्यों में कृति कपूर, आदित्य दयाल, शशांक मिश्रा एवं आदित्य सिंह शामिल रहे। इसी प्रकार सी.एम.एस. अलीगंज (प्रथम कैम्पस) के तृतीय छात्र दल का नेतृत्व शिक्षिका सुश्री शिप्रा उपाध्याय ने किया एवं श्री सुधांशु गौड़ डेप्युटी लीडर रहे जबकि छात्र सदस्यों में पुरुषार्थ सिंह, शुभांषी सिंह, कुशाग्र राठी एवं बिलाल अहमद पिंडरी शामिल थे। इसी प्रकार सी.एम.एस. महानगर (तृतीय कैम्पस) का 18 सदस्यीय दल तीन अलग-अलग समूहों में कोरिया से वापस आया जिसका नेतृत्व क्रमशः विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. कल्पना त्रिपाठी, शिक्षिका श्रीमती रूपा खन्ना एवं श्रीमती मीना श्रीवास्तव ने किया जबकि तीनों समूहों में शिक्षिकाएं श्रीमती परवीन अबीदीन, सुश्री अंजली जौहरी एवं श्रीमती दीपिका व्यास डेप्युटी टीम लीडर थीं। छात्र दल के 12 सदस्यों में अथर्व इशित, अस्मिता वर्मा, अंकित वर्मा, प्रथमेश मिश्रा, नजर अली, सलीम उस्मान, श्रृजल राजन, चिराग अग्रवाल, अंकिता वर्मा, अगम सचान, दिव्य श्रीवास्तव एवं शुभम सिंह शामिल थीं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com