उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने हिन्दी तथा अन्य क्षेत्रीय भाषी छात्रों के भविष्य एवं संघ लोक सेवा आयोग की प्रशासनिक सेवा परीक्षा में समानता की मूल भावना को ध्यान में रखते हुए सी-सैट प्रणाली पर पुनर्विचार करने की मांग की है।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को आज यहां लिखे गए एक पत्र में कहा है कि संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रशासनिक सेवा परीक्षा में उत्तर प्रदेश से काफी तादाद में परीक्षार्थी सम्मिलित होते हैं, जिनकी मूल भाषा हिन्दी है।
श्री यादव ने लिखा है कि वर्तमान में आयोजित परीक्षा पद्धति में सी-सैट के अन्तर्गत जो प्रश्नपत्र हिन्दी/अन्य भाषाओं के माध्यम के परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराए जाते हैं, उसमें मूलतः अंग्रेजी भाषा का रूपान्तरण साॅफ्टवेयर के द्वारा कर दिया जाता है। इससे रूपान्तरण के बाद प्रश्न के मूल अर्थ में विसंगतियां उत्पन्न हो जाती है जिसके कारण परीक्षार्थी के द्वारा उनका उत्तर देने में संशय की स्थिति उत्पन्न होती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com