गंगा स्वच्छता हेतु भारतीय जनता पार्टीए गंगा प्रकोष्ठ का प्रत्येक कार्यकर्ता संकल्पबद्ध हैए इसी निमित्त भाजपा गंगा प्रकोष्ठ ने श्गंगा सेवा.भारत सेवाश् एवं श्नमामि गंगेश् ;हरियाली कार्यक्रमद्ध के तहत प्रदेश के समस्त प्रमुख गंगा तटो पर छायादार एवं फलदार वृक्षों का रोपण करने का फैसला लिया हैद्य वृक्ष के साथ लगाव और उसकी नियमित देखभाल सुनिश्चित करने हेतु हर 5 वृक्षों पर एक अभिवाहक नियुक्त किया जाएगा जो कि आस पास के क्षेत्र का निवासी होगा और उसी के हाथो से वृक्षों का रोपण भी कराया जाएगाद्य यह निर्णय भाजपा गंगा प्रकोष्ठ की प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में लिया गयाद्य बैठक की संबोधित करते हुए प्रदेश संयोजक ब्रज किशोर मिश्र ने कहा कि गंगा स्वच्छता बेहद ही संवेदनशील मुद्दा है क्योकि इससे हर भारतवासी की संवेदनाये जुडी हुई हैद्य केंद्र में पिछले 10 सालों तक राज करने वाली कांग्रेस सरकार ने कभी भी इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं लिया जिसका परिणाम है कि गंगा का जल आचमन योग्य भी नहीं बचाए किन्तु श्री नरेन्द्र मोदी ने गंगा माँ की स्वच्छता हेतु अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए गंगा स्वच्छता हेतु न सिर्फ अलग से मंत्रालय बनाया बल्कि बजट में भी इसका ध्यान रखाद्य उन्होंने कहा कि प्रकोष्ठ अब गंगा की सहायक नदियों की स्वच्छता पर भी ध्यान केन्द्रित करते हुए उनकी स्वच्छता हेतु प्रथम चरण में सभी जिलाधिकारियों को ज्ञापन सौप उनसे नदियों में गिरने वाले नालोंए वस्त्रो की धुलाई एवं आखेट को बंद करने एवं विधुत शवदाह गृहों को नियमित रूप से चलाये जाने की मांग करेगा यदि जिलाधिकारियो द्वारा नियत समय में कोई प्रभावी कार्यवाही न की गई तो उन्हें चेताने हेतु जिलाधिकारी कार्यालयों का घेराव कर जबरदस्त प्रदर्शन किया जाएगाद्य
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशीष बाजपेयी ने कहा कि यदि माँ गंगा के प्रवाह को अविरल कर दिया जाए तो काफी हद तक प्रदूषण की समस्या समाप्त हो सकती हैद्य
बैठक को संबोधित करते हुए अवध क्षेत्र प्रभारी सुरेश पाण्डेय ने कहा कि उच्च न्यायालय ने नालो का पानी बिना किसी ट्रीटमेंट के सीधे नदीयों गिराने पर रोक लगाई हुई है लेकिन प्रशासन की संवेदनहीनता के कारण नालो का पानी सीधे नदियों में गिर रहा हैए और उद्योगपतियों के दबाब में प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहाद्य उन्होंने मांग की कि नदीयों में सीधे गिरने वाले नालो को प्रशासन तत्काल बंद करायेद्य
बैठक में प्रमुख रूप से रमाशंकर त्रिपाठीए भूपेंद्र सिंहए रुद्रसेन सिंहए सरदार बघेलए जयनारायण मिश्रए राजनारायण मिश्रए राजीव शुक्लाए सुधीर दुबेए नरेन्द्र प्रताप सिंह चौहानए भागीरथी निषादए अजय अग्निहोत्रीए अमित पटेलए शुभम मिश्रए मयंक सिंह आदि लोग मौजूद रहेद्य
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com