तहसील प्रांगड़ में हो रहे निर्माण को लेकर हुए विवाद तें उपभोक्ता फोरम व तहसील प्रशासन आमने-सामने आ गया है। यह मामला तब तूल पकड़ा जब समाचार पत्रों में तहसील प्रशासन द्वारा उपभोक्ता फोरम पर की जा रही ज्यादती और नाराज अधिवक्ता ने कोर्ट में याचिका दायर कर उपभेक्ता फोरम का रास्ता मुहैया करवा दिये जाने का आदेश पारित करा दिया तब जाकर तहसील प्रशासन स्थिर हुआ तभी उपभोक्ता फोरम को रास्ता मिला और कोर्ट ने 22 तारीख को जिलाधिकारी शंकर लाल पाण्डेय को तलब कर लिया है। इन सब को देखते हुए आनन- फानन में कमिश्र्नर फैजाबाद ने मौके का निरीक्षण तो किया मगर उपभेक्ता फोरम के चेयरमैन से मिलना मुनासिब नहीं समझा। अब उक्त प्रकरण जिलाधिकारी महोदय के गले का फा¡स बन गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com