उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद शाहजहांपुर को चालू वर्ष 2014-15 में 45.14 करोड़ रुपये स्वीकृत करने का प्रस्ताव है। परिषद द्वारा वर्ष 2012-13 में 31.80 करोड़ रुपये, वर्ष 2013-14 में 33.85 करोड़ रुपये व्यय किया गया है। इस परिषद को संचालित करने हेतु राजकीय अनुदान शक्कर विशेष निधि, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली व राष्ट्रीय कृषि विकास योजना से विभिन्न योजनाओं हेतु वित्तीय सहायता प्राप्त होती है।
परिषद के मुजफ्फरनगर, गोरखपुर, खीरी, लक्ष्मीपुर कुशीनगर, सेवरही कुशीनगर, गाजीपुर, सुल्तानपुर तथा बलरामपुर में गन्ना शोध केंद्र तथा गन्ना बीज संवर्द्धन प्रक्षेत्र कार्यरत है। परिषद द्वारा गन्ना की फसलों में सुधार, फसल प्रबन्धन, फसल सुरक्षा तथा प्रसार कार्यक्रम चलाये जाते है। इसके अतिरिक्त चीनी मिलों को तकनीकी व कृषि सम्बंधी सलाह भी अधिकतम चीनी उत्पादन हेतु दिया जाता है।
इस परिषद द्वारा वर्तमान में जैव तकनीकी ऊतक संवर्द्धन मृदा परीक्षण तथा जैव नियंत्रण प्रयोगशालाओं का सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com