उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने महिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामलों की सुनवाई जल्द से जल्द कराए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लम्बित मुकदमों की न्यायालयों में प्रभावी पैरवी करके दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलायी जाए।
मुख्यमंत्री आज यहां महिला उत्पीड़न व दुष्कर्म से संबंधित मामलों की समीक्षा कर रहे थे। इस मौके पर प्रमुख सचिव गृह एवं प्रमुख सचिव न्याय उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि महिलाओं के उत्पीड़न से जुड़ी घटनाओं को लेकर प्रदेश सरकार गंभीर है। ऐसे मामलों के दोषियों को किसी भी स्थिति मंे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसी घटनाओं की जानकारी मिलते ही तत्काल कार्रवाई कर दोषियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। इस सम्बन्ध में शिथिलता बरतने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com