भारतीय जनता पार्टी के समर्थक और योग गुरू श्री राम देव के अभिन्न सहयोगी श्री वेद प्रताप वैदिक जो कि अपनी दक्षिणपंथी और सत्तालोलुप विचारधारा के लिए जाने जाते हैं, उनका और पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद एवं जमात उद दावा के संस्थापक खूंखार आतंकवादी हाफिज मोहम्मद सईद, जिनके ऊपर 26/11 मुम्बई अटैक सहित सैंकड़ों आतंकी घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है और जो दुनिया की आतंकी सूची में पहले पांच स्थानों पर हैं, उनसे मुलाकात करना एक गंभीर प्रश्न खड़ा करता है।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सुरेन्द्र राजपूत ने कहा कि वैदिक हाफिज सईद से किस संदर्भ में मिले, क्या मिलने से पहले उन्होने भारत सरकार को इसकी सूचना दी? या भारत सरकार से कोई निर्देश लिया, क्या यह भारतीय जनता पार्टी नीत एनडीए सरकार का ट्रैक टू डिप्लोमेसी का कोई हिस्सा था? क्या पाकिस्तान से आकर वेद प्रताप वैदिक ने प्रधानमंत्री को या सरकार को इसके बारे में कोई जानकारी दी? यह सारी जानकारियां जो समाचारपत्रों और सोशल मीडिया पर मौजूद हैं, इनका संदर्भ क्या है। क्यों यह जानकारियां सोशल मीडिया पर पोस्ट की जा रही हैं? भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार की क्या इसमें सहमति है। इतने खूंखार आतंकवादी से मिलते समय वेद प्रताप वैदिक ने भारत के बारे में क्या-क्या जानकारी हाफिज सईद को दी? यह भी श्री वैदिक और सरकार को स्पष्ट करना होगा। ऐसा आतंकवादी जिसका एकमात्र उद्देश्य भारत और भारत सरकार को नेस्तनाबूत करना है जो कि वह अपने हर भाषण में कहता है, उससे मिलकर श्री वैदिक देश को क्या संदेश देना चाहते हैं। जैसा कि हाफिज सईद ने कहा कि अगर श्री नरेन्द्र मोदी पाकिस्तान आयें तो उनका स्वागत है, क्या श्री वैदिक बतायेंगे कि यह बात हाफिज सईद ने पाकिस्तान के किस नुमांइंदे की हैसियत से कही।
श्री राजपूत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार फेसबुक और ट्विटर पर चल रही है तथा इस सरकार की सारी राजनीतिक एवं कूटनीतिक जानकारियां फेसबुक और ट्विटर, जिसे हिन्दी में चोंच लड़ाना कहा जाता है, उस पर पहले मिल जाती है, बाकी जगहों पर बाद में।
श्री राजपूत ने कहा कि अगर श्री वेद प्रताप वैदिक पत्रकार की हैसियत से वहां गये तो उन्हें सारी जानकारी सरकार और जनता के सामने रखनी चाहिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com