Categorized | लखनऊ.

उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन, श्री सदाकान्त ने बताया

Posted on 18 July 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन, श्री सदाकान्त ने बताया है कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित ‘‘सबके लिए आवास‘‘ योजना के अन्तर्गत प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों के सभी नागरिकों की आवासीय तथा विशेषकर गरीबों और सीमित आय वर्ग के लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए उनकी क्षमता के अनुसार आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए वित्तीय वर्ष 2013-14 में इस योजना के अन्तर्गत 52 हजार आवासीय भवनो को ं पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित था, जिसके सापेक्ष मार्च 2014 तक 14 हजार आवासीय भवन पूर्ण किये गये हैं तथा लगभग 38 हजार नये भवनों/भूखण्डों का निर्माण कार्य अभी प्रगति पर है, जिन्हे चालू वर्ष में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।
प्रमुख सचिव ने बताया कि ‘‘सबके लिए आवास‘‘ योजना के अन्तर्गत तीन प्रकार की योजनाएं विकास प्राधिकरणों तथा उ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद द्वारा संचालित की जा रही है, जिसमंे प्रथम नगरीय निर्बल वर्ग आवास योजना के अन्तर्गत वर्ष 2013-14 में 28 हजार भवन/भूखण्ड विकसित करने के लक्ष्य के सापेक्ष मार्च 2014 तक 5824 भवन/भूखण्ड विकसित किये जा चुके है तथा लगभग 11248 भवनों/भूखण्डों का निर्माण कार्य चल रहा है।
उन्होंने बताया कि अल्प आय वर्ग योजना के अन्तर्गत वर्ष 2013-14 में 12 हजार भवन भूखण्ड विकसित करने के लक्ष्य के सापेक्ष मार्च 2014 तक 3768 भवन पूर्ण कर दिये गये है तथा 6812 भवन/भूखण्डों का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
प्रमुख सचिव आवास ने बताया कि मध्यम आय वर्ग एवं उच्च आय वर्ग आवास योजना के अन्तर्गत वर्ष 2013-14 में मध्यम आय वर्ग हेतु लगभग आठ हजार  भवन निर्मित किये जाने का लक्ष्य निर्धारित था जिसके सापेक्ष मार्च 2014 तक 2635 भवन पूर्ण किये गये तथा लगभग 7263 भवनों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसी प्रकार उच्च आय वर्ग  के लिए वित्तीय वर्ष 2013-14 हेतु निर्धारित लगभग 4000 भवनों के निर्माण लक्ष्य के सापेक्ष मार्च 2014 तक1845 भवन पूर्ण किये गये तथा 5628 भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in