उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने भारत सरकार से अपील की है कि इराक में फँसे राज्य के निवासियों सहित सभी भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने के प्रभावी कदम उठाए जाएं। इन्हें सुरक्षित निकाले जाने तक इराक में इनकी सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था भी करायी जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इराक में फँसे राज्य के लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है।
यह जानकारी देते हुए आज यहां एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि श्री यादव ने केन्द्र सरकार से यह अनुरोध भी किया है कि इराक में फँसे अन्य प्रदेशों के नागरिकों विशेषकर केरल राज्य की नर्सों की सुरक्षा के साथ-साथ उनके खाने-पीने एवं रहने की समुचित व्यवस्था भी करायी जाए। इनमें से जो लोग भी वापस आना चाहते हैं, उनको सुरक्षित वापस लाने की त्वरित एवं प्रभावी पहल भारत सरकार द्वारा की जानी चाहिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com