मंजूनाथ ट्स्ट तथा आई0आर0डी0एस0 लखनऊ के तत्वावधान में आई0आई0एम0 लखनऊ में अत्यन्त सक्रिय तथा जुझारू आर0टी0आई0कार्यकर्ता रहे पूणे के स्व0 श्री सतीश शेट्टी की याद में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। श्री शेट्टी, जिनका जन्म मुम्बई के लोनावाला इलाके में हुआ था और जिन्होंने बाल विकास विद्यालय से प्रारंभिक िशक्षा ग्रहण की थी, ने अपनी आगे की पढ़ाई इस कारण से छोड़ दी क्योंकि उन्हें इसका जीवन में कोई विशेश प्रयोजन नहीं दिखा। इसके बदले उन्होंने अपना पूरा जीवन सामाजिक कायोंZ में लगा दिया। अपने बाद के समय में उन्होंने इसके लिये खासकर सूचना का अधिकार का व्यापक प्रयोग किया। इसके जरिये उन्होंने कई सारे भ्रश्टाचारों का अनावरण किया। इसमें विशेश कर साबल-वाघिरे कम्पनी एवं आई0आर0बी0 इंफ्रास्ट्क्च्र कम्पनी के जमीन सम्बंधी प्रकरण, राशन कार्ड घोटाला, वैशाली मैरेज हॉल काण्ड आदि शामिल हैं।
श्री शेट्टी की हत्या 13 जनवरी को तेलगॉव डंबाधे में तब हुई थी जब वे प्रात: करीब 7 बजे भ्रमण पर निकले थे। इस मामले में बंबई हाई कोर्ट ने 14 तारिख को स्वत: ही संज्ञान लेते हुये एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया तथा विवेचना को अपने निर्देशन में कराने के आदेश दिये। विवेचना के दौरान अब तक 6 में से 5 लोग गिरफ्तार किये जा चुके हैं जिनमें विजय दबाधे नामक वकील भी शामिल हैं जिनकी प्रमुख भूमिका बताई जा रही है। लेकिन श्री शेट्टी के छोटे भाई श्री सन्दीप विवेचना से पूरी तरह सन्तुश्ट नहीं हैं और उन्होंने इसके लिये बंबई हाई कोर्ट में दायर एक जनहित याचिका में पक्षकार बन कर अपनी बात रखी है।
इस मीटिंग में आर0टी0आई0 पर काम करने वाले कई कार्यकर्ता तथा आई0आई0एम0 के छात्र एवं मंजूनाथ ट्स्ट् से जुडे लोग सम्मिलित हुये थे। इसमें श्री शेट्टी को श्रद्धांजलि दी गई। खास कर उनके द्वारा पूर्व में सुरक्षा मांगे जाने पर भी स्थानीय पुलिस द्वारा यह नहीं प्रदान किये जाने की निन्दा की गई। वह भी तब जब यह बात सबों की जानकारी में थी कि श्री शेट्टी की जान को भारी खतरा था। मीटिंग मेंं यह बात रखी गई कि यदि श्री शेट्टी को समय रहते सुरक्षा दे दी गई होती तो शायद उनकी जान बच जाती। इसके अलावा अब तक हुई विवेचना पर भी गहराई से चर्चा हुई।
उपस्थित लोगों में आई0पी0एस0 अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने श्री शेट्टी के व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर प्रकाश डाला। सी0सी0एस0 के उत्कशZ कुमार सिन्हा ने लखनऊ में आर0टी0आई कार्यकर्ताओं की बुरी स्थिति पर चर्चा की। आई0आईएम0 के एफ0पी0एम0 छात्र विशाल गुप्ता ने श्री मंजूनाथ का स्मरण करते हुये उनके महत्वपूर्ण आदशाZें का सामने रखा। यहीं के राजहंस मिश्र ने आर0टी0आई0 को एक जनान्दोलन बनाने की बात कही। प्रोजेक्ट विजय के महेन्द्र कुमार ने आर0टी0आई0 के माध्यम से हासिल की गई कई उपलब्धियों के बारे में बताया और इसके व्यवहारिक पहलुओं को छुआ। अधिवक्ता जगनारायण शर्मा ने श्री शेट्टी के मुख्य अभियुक्त के वकील होने पर तीखी प्रतिक्रिया की और कहा कि ऐसे ही लोग पूरे समाज को बदनाम करते हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय के अमित कुमार पाण्डेय ने श्री मंजूनाथ तथा श्री शेट्टी को एक ही प्रकार के महान व्यक्तित्व बताते हुये उन दोनों की प्रशंसा की। आर0टी0आई पर काम कर रहे अखिलेश सक्सेना ने एक व्यापक आर0टी0आई महासंघ की आवश्यकता पर बल दिया। इन चर्चाओं के आधार पर आर0टी0आई0फोरम नाम से एक ऐसे संघ को बनाने की बात तय हुई जिसका मुख्य कार्य प्रदेश तथा देश स्तर पर आर9टी0आई0 के क्षेत्र में कार्य कर रहे सभी लोगों को जोड़ते हुये उनकी सारी समस्याओं पर निगाह रखना एवं उन्हें हर प्रकार के वाजिब सहयोग देना नियत हुआ। यह नििश्चत हुआ कि इस आर0टी0आई फोरम के लिये काम यथाशीघ्र प्रारंभ हो जायेगा। इसके अतिरिक्त अग्रणी फाउन्डेशन के अनुपम पाण्डेय, पुरातत्व विभाग के डा0 मुकेश मिश्र तथा आई0आई0एम0 के कई छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचार प्रकट किये। अन्त में आई0आर0डी0एस0 की सचिव डा0 नूतन ठाकुर ने सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये इस कार्य को आगे बढ़ाने की बात
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com