Categorized | लखनऊ.

राम भक्त हनुमान गुणगान समिति लखनऊ क¢ तत्वाधान में आलमबाग आजाद नगर स्थित, श्री संकट म¨चन हनुमान मन्दिर में पूरे ज्येश्ठ माह में

Posted on 17 June 2014 by admin

राम भक्त हनुमान गुणगान समिति लखनऊ क¢ तत्वाधान में आलमबाग आजाद नगर स्थित, श्री संकट म¨चन हनुमान मन्दिर में पूरे ज्येश्ठ माह में निरन्तर रात-द्नि चलने वाले श्री हनुमान चालीसा व हनुमानाश्टक पाठ श्रद्धा भक्ति भाव से 624 घण्टे पूरे ह¨ गये । समिति क¢ सचिव राक¢ष कुमार षर्मा एडव¨क¢ट ने बताया कि कलयुगक¢ देवता बजरंग बली की कृपा है कि इस भीशण गर्मी में जहाॅ घर से निकलना दूभर ह¨ गया है वहीं श्रद्धालु भक्त¨ं की भक्ति क¢ फल स्वरूप श्री हनुमान चालीसा व हनुमानाश्टक पाठ आज तक जारी है ज¨ कि ज्येश्ठ माह क¢ अन्तिम दिन दि0-13/06/2014 क¨ प्रातः 8 बजे समाप्त ह¨गा । तत्पष्चात हवन व ज्य¨ति विसर्जन्  क¢ उपरान्त विषाल भण्डारे क¢ साथ इस धार्मिक आय¨जन का समापन ह¨गा ! इन्ह¨ने यह भी बाताया कि राज्स्थान क¢ महन्दीपुर बाला जी मन्दिर से ज्य¨ति ला कर स्थापित की गई थी, ज¨ निरन्तर प्रज्वलित है । इस ज्य¨ति क¢ दर्षन् हेतु भक्त¨ं की भारी भी.ड दूर-दूर से पूरे माह आती रही है, तथा आज ज्येश्ठ माह क¢ आखिरी मंगल क¨ श्रद्धा भक्ति भाव से सैक.ड¨ भक्त गण मन्दिर में आकर श्री हनुमान लला (बजरंग बली) की पूजा- अर्चना कर ज्य¨ति क¢ दर्षन्  किये । मंगल क¢ आखिरी दिन श्री आषीष व नवलेष कुमार सिंह ने समिति क¢ सहय¨ग से 51 किल¨ बूॅदी का प्रसाद च.ढाकर भक्त गण©ं में वितरित किया । श्री हनुमान चालीसा व हनुमानाश्टक पाठ प.ढने वाल¨ं में मुख्य रूप से जीतेन्द्र प्रसाद षर्मा, परमानन्द मिश्र्रा, राम चन्द्र गुप्ता, लक्ष्मी, कुषी, अर्चना, इषी, छवि, जूली, र¨ली, हर्शिता, दीपक दूबे जगत प्रजापति आदि हैं ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in