उत्तर प्रदेश अपराधियों के लिए ”सेफ जोन” बन चुका है। सत्ता के संरक्षण में बेखौफ अपराधी संसद सदस्य, राजनैतिक कार्यकत्र्ताओं से लेकर आमजन तक को अपना शिकार बना रहे हैं। भाजपा ने सांसद साघ्वी निरंजन ज्योति एवं ब्रज क्षेत्र के क्षेत्रिय महामंत्री देवेन्द्र शर्मा के घर पर हुए हमले पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डाॅ0 मिश्र ने कहा कि फतेहपुर में भाजपा सांसद साध्वी निरंजन ज्योति के हमलावरों को तत्काल गिरफ्तार करे और उनकी सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार सुनिश्चित करे। आज मथुरा में भाजपा के क्षेत्रिय महामंत्री के घर पर बदमाशों द्वारा धावा बोलकर उनकी मां को गोली मारने की पार्टी ने निन्दा करते हुए हमलावारों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की।
डाॅ0 मिश्र ने कहा कि बरेली में भाजपा नेता की हत्या, मेरठ में साम्प्रदायिक तनाव, अमेठी में कांग्रेसी नेता के बेटे की हत्या में सपा के पूर्व जनप्रतिनिध का नाम आना, बदायंू मंें महिला के साथ रेप, वाराणसी में विदेशी पर्यटक के साथ बलात्कार की कोशिश, बाराबंकी में आठवीं में पढ़ने वाली छात्रा के साथ अपहरण कर बलात्कार, अम्बेडकरनगर में दलित महिला से रेप, ठाकुरगंज(लखनऊ) में बच्ची के साथ दुराचार का प्रयास की खबरें उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रही है।
डाॅ0 मिश्र ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में अपराधियों का राज चल रहा है और सरकार में बैठे लोग और शासन के अधिकारी जुबानी जमा खर्च से काम चला रहे है। उन्होंने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि भाजपा अपने कार्यकत्र्ताओं का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेगी और सड़क से सदन तक सरकार के खिलाफ संघर्ष करेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com