राज्य कर्मचारी महासंघ, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, उ0प्र0 के महासचिव द्वारा प्रेषित पत्र में अमर्यादित भाषा एवं मनगढ़ंत, मिथ्या आरोपों के विरोध में पूर्व घोषित दिनांक 17.06.2014 से 19.06.2014 तक कार्यबहिष्कार की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं।
ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष श्री पवन कुमार मिश्रा ने बताया कि जवाहर भवन/इन्दिरा भवन, कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष/महामंत्री द्वारा अपने से सम्बद्ध संघो के अध्यक्ष/महामंत्री/मंत्री के कर्मचारियों की सहमति के बिना डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के इस अमर्यादित/मनगढ़ंत भाषा/आरोपों का समर्थन करने तथा अपने महासंघ के समस्त सदस्यों/कर्मचारियों की समस्याओं के प्रति सकारात्मक पहचान किये जाने के फलस्वरूप जवाहर भवन/इन्दिरा भवन, कर्मचारी महासंघ के उपाध्यक्ष श्री जगदीष सिंह, मंत्री-श्री जावेदुर्रहमान खान, संगठन मंत्री-श्रीमती शाहिदा खातून, प्रचार मंत्री-श्री विष्णु नारायण उर्फ कल्लू ने कर्मचारियों की भावनाओं के दृष्टिगत अपने-अपने पदों से दिनांक 13.06.2014 को त्याग-पत्र दे दिया है जो जवाहर भवन/इन्दिरा भवन कर्मचारी महासंघ के महामंत्री श्री सुषील कुमार बच्चा द्वारा दिनाँक 13.06.2014 को प्राप्त कर दिये गये हैं।
ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के अध्यक्ष श्री पवन कुमार मिश्रा व महामंत्री श्री जगदीष सिंह ने बताया कि हमारे संघ के जवाहर भवन/इन्दिरा भवन वेलफेयर एषोसिएषन के साथ-साथ प्रदेष के बड़े महासंघों का समर्थन प्राप्त है। यदि दिनाँक 16.06.2014 तक मांग का समाधान नहीं होता है, तो ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग राज्य कर्मचारी महासंघ के पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 16.06.2014 से दिनाँक 19.06.2014 तक ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के सभी कर्मचारी डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के अमर्यादित भाषा/मनगढ़ंत, मिथ्या आरोपों के विरोध में कार्यबहिष्कार करेंगे तथा दिनांक 19.06.2014 की सायं को आपात बैठक में आगे के कार्यक्रम की रणनीति तय कर ली जायेगी, जिसका उत्तरदायित्व शासन/प्रषासन का होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com