निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन तथा मुख्यालय के अधिकारियों द्वारा प्रदेश के सात राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों का औचक निरीक्षण गत दिवस किया गया। इस निरीक्षण के दौरान इन सभी संस्थानों में 38 कर्मचारी बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाये गये। संस्थानों में इस प्रकार की अनुशासनहीनता पाये जाने पर रायबरेली, सीतापुर, उन्नाव, फैजाबाद तथा कौशाम्बी के प्रधानाचार्यों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गयी है। साथ ही अवकाश पर पाये गये मोहनलालगंज एवं बाराबंकी के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन श्री अनिल कुमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मोहनलालगंज में 08, बाराबंकी में 04, रायबरेली में 01, सीतापुर में 13, उन्नाव में 06, फैजाबाद में 04 तथा कौशाम्बी में 02 कर्मचारी बिना किसी पूर्व सूचना अथवा कारण के अनुपस्थित पाये गये थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com