सिटी इण्टरनेशनल स्कूल (सी.आई.एस.), इन्दिरा नगर, लखनऊ में आज बड़े धूमधाम से ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ मनाया गया। इस अवसर पर लिट्रेसी कैम्प व समर कैम्प के प्रतिभागी छात्रों ने बड़े उत्साह से पर्यावरण दिवस मनाया, साथ ही साथ पर्यावरण संवर्धन के महत्व से भी अवगत हुए। जहाँ एक ओर कक्षा-12 के छात्रों अपूर्व त्रिपाठी व रिशभ ने ग्लोबल वार्मिंग व जलवायु परिवर्तन आदि विषयों पर अपने सारगर्भित विचार रखे तो वहीं अन्य छात्रों ने पेड़-पौधों को राखियों बांधकर पेड़-पौधे, वन्य प्राणियों की सुरक्षा, जल एवं ऊर्जा संरक्षण तथा प्राकृतिक संपदा संरक्षण का संकल्प लिया। इन छात्रों ने वादा किया कि वे अपने घर-परिवार व आसपास की जगहों पर वृक्षारोपण करेंगे साथ ही साथ अपने एवं अपने साथियों के जन्मदिवस आदि शुभ अवसरों पर नन्हें पेड़-पौघों को उपहार स्वरूप भेंट करेंगे।
इस अवसर पर सिटी इण्टरनेशनल स्कूल (सी.आई.एस.) की संस्थापिका डा. भारती गाँधी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण सुरक्षा को अपनी जिन्दगी का ध्येय बना लेना चाहिए क्योंकि यही मानवहित में है। आज मनुष्य अपने ऐशो-आराम के लिए प्राकृतिक संपदा का अंधाधुंध दोहन कर रहा है, जिससे मानवता का अस्तित्व ही खतरे में पड़ गया है। असमय वर्षा, आंधी, तूफान, बाढ़ तथा भूकम्प आदि प्राकृतिक आपदायें इन्हीं लापरवाह हरकतों की उपज हैं। सिटी इण्टरनेशनल स्कूल की निदेशिका डा. सुनीता गाँधी ने कहा कि आज चारों ओर पीने के पानी के लिए हाहाकार मचा है। बिजली का उत्पादन कोयले के आभाव में नहीं हो पाता, गाडि़यों के धुंए से हवा प्रदूषित हो चुकी है जिससे मनुष्य बीमार पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सी.आई.एस. अपने छात्रों को अपनी समृद्ध विरासत से रूबरू कराने एवं पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने में छात्रों व युवा पीढ़ी की भागीदारी को बढ़ावा देने हेतु संकल्पित है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com