वी.आई.पी. रोड स्थित शिव शांति सन्त आसूदाराम आश्रम के योग केन्द्र की चतुर्थ वर्षगाँठ के शुभ अवसर पर ‘सामूहिक योग प्राणायाम एवं साँस्कृतिक-अध्यात्म प्रभात (अभ्युदय-2014)’ का भव्य आयोजन आगामी 15 जून को प्रातः 6.00 बजे से आश्रम के विशाल प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर लखनऊ के जिलाधिकारी श्री राजशेखर, आई.ए.एस., मुख्य अतिथि होंगे जबकि श्री नवनीत सिकेरा, डी.आई.जी., वूमेन पाॅवर लाइन ‘1090’ पर विस्तृत जानकारी देंगे। प्रख्यात शिक्षाविद् एवं सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक डा. जगदीश गाँधी समारोह के स्वागताध्यक्ष हैं। उक्त जानकारी योग केन्द्र के वरिष्ठ सदस्य पं. हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि वुमेन पाॅवर लाइन ‘1090’ पर विशेष कार्यशाला का आयोजन इस भव्य समारोह का विशेष आकर्षण होगा जिसके अन्तर्गत डी.आई.जी. श्री सिकेरा अपने सारगर्भित सम्बोधन से नारी सशक्तीकरण का अलख जगायेंगे।
श्री शर्मा ने बताया कि योग केन्द्र की चतुर्थ वर्षगाँठ के पर आगामी 15 जून को सामूहिक योग प्राणायाम का विशेष आयोजन किया जायेगा। इसके अलावा उत्तम स्वास्थ्य एवं आध्यात्मिक जीवन शैली पर आधारित भजन, नृत्य एवं नाटक आदि कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। श्री शर्मा ने बताया कि शिव शांति सन्त आसूदाराम आश्रम की स्थापना 15 जून 1977 को हुई थी एवं इसी क्रम में चार वर्ष पूर्व जून 2010 में योग केन्द्र का शुभारम्भ सन्त शिरोमणि साई चाण्डू राम साहिब जी के आशीर्वाद व सानिध्य में हुआ, जो कि पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार से प्रशिक्षित श्रीमती अंजू एवं श्री अशोक केवलानी के मार्गदर्शन में निरन्तर संचालित हो रहा है। इस योग केन्द्र से लगभग 600 सदस्य प्रतिदिन योग अभ्यास कर लाभान्वित हो रहे हैं।
श्री शर्मा ने बताया कि शिव शांति सन्त आसूदाराम आश्रम आज देश का प्रमुख आध्यात्मिक केन्द्र बन चुका है, जहाँ नितनेम, प्रवचन, भजन-कीर्तन के साथ अन्य धार्मिक व सामाजिक सेवाएं जैसे चिकित्सा, शिक्षा, गौ सेवा व मानव सेवा, सामूहिक विवाह व भण्डारा प्रसाद की सेवा अविरल चलती रहती है। यहाँ संचालित हो रहे योग केन्द्र का मुख्य उद्घोष ‘करो योग रहो निरोग’ है जिसके अन्तर्गत मधुमेह, ब्लड प्रेशर, हड्डी व जोड़, हृदय, किडनी, लिवर, पेट इत्यादि अंगों से सम्बन्धित सभी रोग, स्त्री रोग तथा बांझपन, दमा, अस्थमा, थायराइड, माइग्रेन, अनिद्रा, कैंसर, टी.बी. व अन्य रोगों से मुक्ति हेतु प्रतिदिन बहुत ही सहज व सरल तरीके से योग प्राणायाम कराया जाता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com