भारतीय जनता पार्टी ने आज आरोप लगाया कि अखिलेश सरकार ने अब तक के कार्यकाल में सिर्फ वोटहित के लिए काम किया, जनहित के लिए नही।पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि लोकसभा चुनावों में हुई शर्मनाक हार की खीझ निकालने के लिए अखिलेश सरकार अब उन योजनाओं को बंद करने की तैयारी कर रही है, जिन्हे जनहित मे बताकर लगातार अपनी उपलब्धियों का ढि़ढोरा पीटती रही है। श्री पाठक ने कहा कि अपनी बहुप्रचारित लैपटाॅप योजना के सहारे युवाओं का वोट हथियाने की जुगत ने जुटी अखिलेश सरकार अपना ऐजेण्डा पूरा न हो पाने के बाद अब लैपटाप योजना को बंद करने पर ही विचार कर आखिर क्या संदेश देना चाहती है। मुख्यमंत्री स्पष्ट करें।
पार्टी मुख्यालय पर संवाददाताओं से बातचीत में प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने अखिलेश सरकार के काबीना मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के बयान कि लैपटाप योजना से चुनावों में लाभ नही हुआ, राज्य सरकार इसे बंद करने पर विचार कर रही है, पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा अखिलेश सरकार अपनी हार की कुठा से ग्रसित होकर जनविरोधी फैसले लेने की तैयारी मे है। उन्होने कहा मंत्री के बयानों से यह भी स्पष्ट हो गया है कि वोट नही मिले इसीलिए कम उपलब्धता का बहाना बनाकर जनता को मिलने वाली बिजली बंद कर दी। युवाओं ने वोट नही दिया तो लैपटाप योजना को बंद करने की बात की जा रही है। आखिर वोट न देने के कारण उ0प्र0 की जनता को कौन-कौन सी सजा मिलेगी। सड़के बदहाल है, प्रदेश में आवागमन बाधित हो रहा है। जगह-जगह पानी न मिलने के कारण प्रदर्शन हो रहे है।
श्री पाठक ने कहा सूबे की बदहाल कानून व्यवस्था के मुद्दे पर पहले दिन से कटघरे में खड़ी राज्य में सत्तारूढ़ हुई अखिलेश सरकार के पूरे कार्यकाल में कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर हुई है। राज्य में अपराधी बेखौफ है, महिलाओं के साथ बलात्कार व बदसलूकी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। लेकिन इन सबसे बेफिक्र अखिलेश सरकार वोट बैंक की सियासत में ही जुटी है। सरकार योजनाओं के नाम पर छलावा कर रही है। 12वीं के नतीजे आ गए है, लैपटाप कब देंगे। जब बिजली खरीदने के लिए सरकार पैसे की असर्मथता व्यक्त कर रही है, तो लैपटाप कैसे बांटेगी योजनाआंे का हाल यह है कि टैबलेट बांटने में 1 टेन्डर ही नही हो पाया तो बांटेगे कहां से। कहाॅ है बैटरी चालित रिक्शे?
भाजपा प्रवक्ता ने राज्य सरकार को जनविरोधी फैसले लेने से गुरेज करने की सलाह देते हुए कहा कि बेहतर होगा कि राज्य सरकार जनहित में बिना किसी भेदभाव के योजनाएं बनाकर उन्हें लागू करें ताकि प्रदेश में विकास की गति आगे बढ़ सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com