समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा हिन्दू-मुस्लिम एकता के लिए संघर्ष किया है। जिस चुनाव घोषणापत्र के आधार पर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी उसके अधिकांश वायदों को पंाच साल से पहले दो सालों में पूरा किया गया। प्रदेश में समाजवादी सरकार ने जो विकास कार्य किए वैसे गुजरात में या दूसरे किसी राज्य में भी नहीं हुए।
लोकसभा चुनावों के परिणामों पर समाजवादी पार्टी के विधायको की सम्पन्न समीक्षा बैठक लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में हुई। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने विधायको को सम्बोधित किया। इस मौके पर वरिष्ठ मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता एवं मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी तथा प्रदेश सचिव श्री एस0आर0एस0यादव भी मौजूद थे।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विधायकों से कहा कि वे जनहित को सर्वोपरि माने। ईमानदारी से कार्य करे। विकास की योजनाओं को आम जनता तक पहुॅचाएं। उन्होने कहा कि राजनीति से कठिन कोई काम नहीं है। सबके साथ न्याय की नीति पर हमें चलना होगा। भाजपा से जनता को सावधान करें। बारंबार झूठ,फरेब से राजनीति नहीं चलती है। उन्होने विधायको को सचेत किया कि आजादी की लड़ाई के मूल्यों को निरर्थक करने की साजिश सफल की जा रही है।
समाजवादी पार्टी के विधायकों ने नेताजी को भरोसा दिलाया कि वे अब और ज्यादा मेहनत से काम करेगें। विकास एवं सेवा कार्यो में कोई कोताही नहीं होगी। उन्होने कहा कि वे निराश नहीं हैं। कई विधायकों ने कहा कि सांप्रदायिक ताकतों ने धनबल और प्रचारतंत्र के जरिए मतदाताओं को भ्रमित करने की साजिश की। लेकिन जनता ज‘ल्दी ही सच्चाई को समझ जायगी समाजवादी पार्टी सरकार की उपलब्धियों को गांव-गांव घर-घर पहुॅचाने की मुहिम छेड़ी जाएगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com