भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्र मोहन ने मैनपुरी में हत्या व हत्या के बाद निर्दोषों पर लाठीचार्ज की घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि आम चुनावों में हार से हताश समाजवादी पार्टी की सरकार कानून व्यवस्था पर पकड़ खो बैठी है। मैनपुरी में बवाल की
घटना सरकार पर गम्भीर प्रश्न खड़े करती है। मैनपुरी सपा मुखिया मलायम सिंह यादव का निर्वाचन क्षेत्र है और सपा सरकार के कार्यकाल में ऐसी घटना का हो जाना मुलायम सिंह यादव के लिए चुनौती है।
डा0 मोहन ने कहा कि हार की खीझ सपा सरकार डी0एम0, एस0पी0 समेत अन्य अधिकारियों को नोटिस जारी कर धमका कर, जन सामान्य पर लाठियां बरसाकर व भारी बिजली कटौती कर उतार रही है। प्रतापगढ़ में वकीलों पर बर्बर लाठीचार्ज सरकार की इसी खीझ का परिणाम है।
डा0 मोहन ने कहा कि सपा सरकार संगठन, मंत्रियों और अफसरों में फेरबदल की प्रक्रिया से हटकर ठोस कदम उठाए और प्रदेश में गहराते जा रहे बिजली संकट और बदहाल कानून व्यवस्था को पटरी पर लाए वरना लोकसभा चुनावों में जैसा परिणाम जनता ने सपा को दिया आगामी विधानसभा चुनावों में उससे भी बुरा हश्र होगा।
डा0 मोहन ने कहा कि गर्मी में भारी बिजली कटौती से परेशान जनता के साथ भाजपा सड़कों पर आन्दोलन छेड़ेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com