उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने समस्त प्रमुख सचिवांे एवं सचिवों को निर्देश दिये हैं कि लोकसभा चुनाव सम्पन्न होते ही विकास एजेण्डा के अन्तर्गत विभागवार चयनित विषयों पर कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित कराते हुए कार्यो में प्रगति लाई जाय। उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिए विकास एजेण्डा के अन्तर्गत चयनित विभागों के प्रमुख कार्यों को चिन्हित कर अन्तिम रूप दे दिया गया है अब संबंधित विभागों के प्रमुखों को निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कार्य की प्रगति से अवगत कराना होगा। उन्होंने कहा कि विकास एजेण्डा के अन्तर्गत चयनित कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्हांेने कहा कि आगामी 19 मई से 31 मई तक विभागवार कार्यांे की प्रगति की समीक्षा हेतु तिथि व समय निर्धारित कर दिया गया है।
श्री उस्मानी ने बताया कि आगामी 19 मई को पंचायती राज विभाग के पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि (वी0आर0जी0एफ0), चिकित्सा शिक्षा विभाग के मेडिकल विश्वविद्यालय - गे्रटर नोएडा, नोएडा बाल चिकित्सालय, मेडिकल कालेजों का उच्चीकरण तथा शताब्दी अस्पताल फेज प्प् की समीक्षा की जायेगी। दिनांक 21 मई को पशुधन एवं मत्स्य विभाग के कामधेनु डेयरी, कुक्कुट विकास, मत्स्य विकास नीति , समाजवादी पंेशन योजना, तथा ग्राम्य विकास के अन्तर्गत पाइप्ड पेयजल अनुरक्षण नीति एवं ग्रामीण पेयजल कार्यदायी संस्था प्रकरण की समीक्षा तथा दिनांक 22 मई को उद्योग विभाग के अन्तर्गत मेगा प्रोजेक्ट, ग्राम्य विकास विभाग के अन्तर्गत ग्रामीण मार्ग अनुरक्षण नीति/ बजट व्यवस्था तथा नगर विकास के अन्तर्गत अर्बन ट्रांसपोर्ट के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की जायेगी। उन्होंने बताया कि 23 मई को पर्यटन विभाग के अन्तर्गत कुशीनगर हवाई अड्डा, ताजगंज परियोजना, आगरा हवाई अड्डा, एअरलाइन, प्रो-पुअर, लीज आॅफ यूपीएसटीसी होटल्स, संस्कृृति विभाग के अन्तर्गत छत्र मंजिल एवं मैत्रेय प्रोजेक्ट एवं लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत भवनों के निर्माण के लिए फिक्सड प्राइस कान्ट्रैक्ट सेल की समीक्षा होगी।
मुख्य सचिव ने बताया कि दिनांक 26 मई को आवास विकास के अन्तर्गत गाजियाबाद पेरीफेरल रोड, जे0पी0 सेन्टर, इनर रिंग रोड आगरा, समाज कल्याण विभाग के अन्तर्गत छात्रवृत्ति, पेंशन कम्प्यूटराइजेशन कार्य की प्रगति की समीक्षा तथा दिनांक 28 मई को व्यवसायिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत आई0टी0आई0 क्षमता विस्तार एवं रिक्त पदों पर तैनाती/ नियुक्ति की प्रगति की समीक्षा की जायेगी। दिनांक 29 मई को स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के अन्तर्गत ई-स्टाम्पिंग, कम्पयूटर स्कैनिंग तथा कम्प्यूटराइजेशन उच्च शिक्षा तथा तकनीकी शिक्षा के चिन्हित 18 बिन्दुओं कार्यों की समीक्षा की जायेगी। उन्हांेने कहा कि इसी प्रकार 30 मई को परिवहन विभाग के अन्तर्गत ड्राइविंग लाइसेंस एवं आर0सी0 कम्पयूटराइजेशन व बस स्टेशनों का पी0पी0पी0 तथा लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत ग्रामीण सम्पर्क मार्गों, फोर लेन, अधूरे सेतुओं, उपशा सड़क के कार्यों की प्रगति की समीक्षा और दिनांक 31 मई को समग्र ग्राम विकास विभाग के अन्तर्गत लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना (2014-15) तथा राजस्व विभाग के अन्तर्गत लेखपाल भर्ती, मैप डिजिटाइजेशन तथा राजस्व न्यायालय कम्यूटरीकरण एवं कृषक दुर्घटना बीमा योजना के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com