उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने निर्देश दिये हैं कि राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना (11वीं) के अन्तर्गत चयनित 22 जनपदों के 300 से अधिक आबादी वाले 32148 बसावटों में विद्युतीकरण का कार्य आगामी दिसम्बर 2015 तक अवश्य पूर्ण करा दिया जाय। इसी प्रकार 12वीं योजना के अन्तर्गत चयनित 64 जनपदों के 100 से अधिक आबादी वाले बसावटों/मजरों के विद्युतीकरण हेतु लगभग 7282 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत कर दी गयी है। जिसके लिए टर्न-की आधार पर नियमानुसार निविदा आमंत्रित कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
मुख्य सचिव आज सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के कार्यो की समीक्षा हेतु गठित राज्य स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि 10वीं योजना के अन्तर्गत प्रदेश के 62 जनपदों के 27762 ग्रामों का विद्युतीकरण पूर्ण कराकर 613315 बीपीएल के संयोजन निर्गत कर दिये गये हैं। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि विद्युतीकरण कार्यों की जानकारी आम नागरिकों तक उपलब्ध कराने हेतु निर्गत धनराशि एवं निर्धारित माइलस्टोन को विभागीय वेबसाइट पर अवश्य डाला जाय। उन्हांेने कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारियों का दायित्व है कि ग्रामीण विद्युतीकरण के कार्यांे में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि कार्यों को निर्धारित अवधि में गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में पूर्ण कराना उनका दायित्व है।
प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री संजय अग्रवाल ने बताया कि राजीव गांधी विद्युतीकरण 10वीं योजना के अन्तर्गत मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के 13 जनपदों में से 12 जनपदों - शाहजहाॅंपुर, लखनऊ, बलरामपुर, पीलीभीत, फैजाबाद, बदाॅंयू हरदोई, लखीमपुर, बाराबंकी, गोण्डा, बहराइच तथा बरेली के क्लोजर प्रस्ताव, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के 15 में से 14 जनपदों- फतेहपुर, कौशाम्बी, चन्दौली, गाजीपुर, सोनभद्र, संतरविदासनगर, बस्ती, प्रतापगढ़, जौनपुर, मिर्जापुर, गोरखपुर, इलाहाबाद, सिद्धार्थनगर के क्लोजर प्रस्ताव ,दक्षिणंाचल विद्युत वितरण निगम के सभी 22 जनपदों के क्लोजर तथा पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के सभी 6 जनपदों के क्लोजर प्रस्ताव आर0ई0सी को प्रेषित कर दिये गये हैं।
बैठक में प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास श्री अरूण सिंघल, प्रमुख सचिव पंचायती राज श्री चंचल कुमार तिवारी सहित संबंधित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com