समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने आज गोरखपुर और कुशीनगर में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश की खराब हालत के लिए कांग्र्रेस और बीजेपी समान रूप से जिम्मेदार हैं। दोनों दल नहीं चाहते कि केन्द्र में तीसरे मोर्चे की सरकार बने, लेकिन इस लोकसभा चुनाव के बाद इन पार्टियों का यह भ्रम टूट जाएगा। चुनाव के बाद केन्द्र में तीसरे मोर्चे की सरकार बनेगी, जिसमें समाजवादी पार्टी की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होगी। अब तक हुए चुनाव के आधार पर कहा जा सकता है कि जनता ने कांगे्रस और बीजेपी को नकार दिया है और ज्यादातर प्रदेशों में तीसरे दलों की जीत होगी।
श्री यादव ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया कि यूपीए सरकार ने किसानों की समस्याओं की अनदेखी की, जिससे किसानों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि केवल समाजवादी पार्टी ही किसानों की दिक्कतों को अच्छी तरह से समझती है। इसीलिए उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार ने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए अनेक ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि कृषि उपज बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। कृषि योग्य भूमि के विस्तार के लिए भूमि सेना का गठन किया। समाजवादी पार्टी का मानना है कि समाज के उपेक्षित और वंचित वर्गोें को पढ़ाई और दवाई मुफ्त मिलनी चाहिए। इसके मद्देनजर उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार ने गरीबों और कमजोर तबकों के लोगों को शिक्षा एवं स्वास्थ्य की निःशुल्क सुविधा मुहैया कराने का जनकल्याणकारी कार्य किया है। उन्हांेने भरोसा दिलाया कि चुनाव आचार संहिता समाप्त होने पर राज्य सरकार बेरोजगारों को नौकरी उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि तीसरे मोर्चे की सरकार बनने पर सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट की आयु बढ़ाकर 65 वर्ष कर दी जाएगी।
राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए किए गए प्रयासों की चर्चा करते हुए कहा सपा प्रमुख ने कहा कि समाजवादी सरकार द्वारा सभी सरकारी योजनाओं में 20 प्रतिशत लाभ मुस्लिम समुदाय को दिये जाने की ऐतिहासिक और अभूतपूर्व व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में न तो बीजेपी को और न ही कांग्रेस को बहुमत मिलने जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि चुनाव के बाद आगामी सरकार तीसरे मोर्चंे की बनेगी। उन्होेंने कहा कि तीसरे मोर्चे का सबसे बड़ा दल समाजवादी पार्टी ही होगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा अपने चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा किया है।
श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि घमण्ड से चूर बीजेपी दल के नेता को इस रैली में उमड़े जनसमूह के जरिए करारा जवाब मिला है, क्योंकि इस गर्मी में भीड़ का जुटाना मुश्किल काम है। जबकि समाजवादी पार्टी की जनसभाआंे में जनता अपने आप आती है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी जाति-धर्म से दूर इंसानियत की राजनीति करती है, जबकि बीजेपी प्रदेश व देश में अराजकता का माहौल पैदा करने का काम करती है। इन पार्टियों की सच्चाई अब सबके सामने आ गई है। इस बार के चुनाव में प्रदेश में समाजवादी पार्टी को सबसे ज्यादा सीटें मिलेंगी।
इन जनसभाओं मंे मतदाताओं से समाजवादी पार्टी को सबसे ज्यादा सीटें जिताने की अपील करते हुए श्री यादव ने कहा कि केन्द्र में तीसरे मोर्चे की सरकार बनने से ही देश का समाजवादी विकास होगा तथा आम जनता को वास्तव में आवश्यक सुविधाएं एवं अवसर उपलब्ध हो सकेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com