Categorized | लखनऊ.

चैथे चरण के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिये मतदान 30 अप्रैल को लखनऊ 29 अपै्रल, 2014

Posted on 01 May 2014 by admin

ऽ    उत्तर प्रदेश में लोकसभा आम चुनाव-2014 के चैथे चरण का मतदान 30 अप्रैल, 2014 को होगा। मतदान सुबह 7.00 बजे से शुरू होकर सायं 6.00 बजे तक चलेगा।
ऽ    चैथे चरण में प्रदेश के 17 जनपदों के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में होने वाले मतदान में लगभग 2.46 करोड़(2,46,94,034) मतदाता अपने मताधिकार का  प्रयोग करेंगे। इनमें लगभग 1.34 करोड़ (1,34,48,017) पुरूष मतदाता, 1.12 करोड़ (1,12,45,124) महिला मतदाता, 893 अन्य मतदाता तथा 14,452 सर्विस मतदाता सम्मिलित हैं।
ऽ    चैथे चरण की 14 लोकसभा सीटों में से 10 सामान्य तथा 04 आरक्षित(एस0सी0) है।
ऽ    चैथे चरण की 14 लोकसभा सीटों के लिये 233 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें से 194 पुरूष उम्मीदवार तथा 39 महिला उम्मीदवार हैं।
ऽ    चार लोकसभा निर्वाचन क्षेेत्रों में 15 से ज्यादा उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसमें लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र उन्नाव में 21, मोहनलालगंज में 18, लखनऊ में 29, सीतापुर में 16, रायबरेली में 17 तथा कानपुर में 21 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हंै।
ऽ    जालौन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में सबसे कम 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
ऽ    चैथे चरण के चुनाव में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों में से बीजेपी के 14 उम्मीदवार, बीएसपी के 14, आईएनसी के 14, एसपी के 13 सीपीआईएम के 04, सीपीआई का 01 तथा एनसीपी का 01 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
ऽ    मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के 61, गैर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के 112 तथा 60 स्वतंत्र उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
ऽ    मतदाताओं की संख्या के दृष्टिकोण से उन्नाव सबसे बड़ा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है, जिसमें लगभग 21,64,392  मतदाता हैं। इसी प्रकार बाॅदा सबसे छोटा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है, जिसमें लगभग 16,01,917 मतदाता हैं।
ऽ    भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चैथे चरण में 14 सामान्य प्रेक्षक, 14 व्यय प्रेक्षक, 04 पुलिस प्रेक्षक,  02 जागरूकता प्रेक्षक तथा 4,175 माइक्रो प्रेक्षक तैनात किये गये हैं।
ऽ    इसके अतिरिक्त 1,957 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 288 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 255 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं।
ऽ    चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए 4,782 हल्के वाहन तथा 6,403 भारी वाहनों का प्रयोग किया जायेगा।
ऽ    चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिये 2,73,035 मतदान कर्मियों की तैनाती की गयी है। इस चरण में 25,485 मतदान केन्द्र हैं, जिसमें से 25,380 मुख्य मतदान केन्द्र तथा 105 आॅक्जिलरी(सहायक) मतदान केन्द्र हैं। इसमें 3,554 क्रिटिकल मतदान केन्द्र हैं।
ऽ    चैथे चरण के मतदान के लिये ई0वी0एम0 की 26,759 कन्ट्रोल यूनिट तथा 37,885 बैलेट यूनिट का प्रयोग किया जायेगा।
ऽ    चैथे चरण के मतदान के लिए 60,696 पुलिस कर्मियों तथा 59,732 होमगार्ड की तैनाती की गयी है।
ऽ    चैथे चरण के मतदान के लिए 3,824 डिजिटल कैमरा, 1,578 वीडियो कैमरा तथा 553 मतदान केन्द्रों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गयी है।
ऽ    इन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में लोकसभा आम चुनाव-2009 में औसतन 47.99 प्रतिशत का मतदान हुआ था तथा विधान सभा आम चुनाव-2012 में 61.56 प्रतिशत मतदान हुआ था।
ऽ    चैथे चरण के मतदान से पहले 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 1,74,543 लाइसेंसी असलहे जमा कराये गये हैं। चुनाव घोषणा के पश्चात अब तक 1,025 हथियार तथा 1,822 गोला बारूद जब्त किये गये हैं। इस अवधि में 54,261 लीटर मदिरा जब्त की गई। इसके अतिरिक्त चुनाव की घोषणा से अब तक इस क्षेत्र में 1,32,89,815 रूपये की धनराशि जब्त की गयी है।
ऽ    चुनाव की घोषणा के बाद 8237 लोगों के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किये गये तथा सीआरपीसी की धारा 107 के अन्तर्गत 2,65,357 बाॅण्ड भराये गये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in