लखनऊ से कांग्रेस की लोकसभा प्रत्याशी/विधायक डा0 रीता बहुगुणा जोशी के समर्थन में विभिन्न ब्राम्हण संगठनों ने प्रेस क्लब में बैठक करके अपना समर्थन दिया। प्रेस क्लब में विभिन्न ब्राम्हण संगठनों के वरिष्ठ राष्ट्रीय/प्रदेशीक नेताओं ने समर्थन देते हुए कहा कि यह निर्णय किसी व्यक्ति जाति, आधारित निर्णय नही है। राष्ट्रहित में साम्प्रदायिकता और जातिवाद जैसी माहमारी से बचाने तथा देश की मजबूती के लिए सुयोग्य, कर्मठ, ईमानदार, संघर्षशील व्यक्तित्व की धनी, प्रत्याशी डा0 रीता बहुगुणा जोशी का समर्थन किया जा रहा है। पत्रकार वार्ता को अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सर्व ब्राम्हण कल्याण परिषद के संरक्षक पं0 राजेन्द्र नाथ त्रिपाठी, ब्रम्हसमाज एकता संघर्ष समिति के राष्ट्रीय महासचिव अमित राज दीक्षित, अखिल भारतीय कान्यकुब्ज ब्राहम्ण परिषद एंव अखिल भारतीय लोकाधिकार संगठन के अध्यक्ष, डा0 मधूसूदन दीक्षित एडवोकेट, ब्रहम शक्तिकुंज के राष्ट्रीय अध्यक्ष टी. पी. मिश्रा, अ.भा., ब्राहम्ण महासभा के मण्डल अध्यक्ष लखनऊ ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, प्रेम त्रिवेदी महामंत्री लखनऊ मण्डल अखिल भारतीय ब्राहम्ण महासभा, धीरेन्द्र मणि त्रिपाठी प्रदेश महासचिव ब्रम्हसमाज एकता संघर्ष समिति आदि लोग उपस्थित रहें।
कुर्मि क्षत्रिय सभा, लखनऊ ने अपनी कार्यकारिणी बैठक में निर्णय लिया की लोकसभा क्षेत्र की प्रत्याशी डा0 जोशी को हमारा समाज भारी मतों से विजय बनाने का संकल्प लिया और राहुल गांधी जी के हाथों को मजबूत करने की घोषणा की।
इप्टा और अलग दुनिया द्वारा विगत् दिनों जनहित में एक बयान व पर्चे में कह़ा गया कि कुछ ऐसी ताकत है जो साम्प्रदायिक व पूंजीवाद है और देश में सत्ता पर कब्जा करना चाहती हैं। इसलिए यदि इस विचारधारा को रोका नही गया तो भारत का जनतंत्र खतरे में आ जायेगा। इस संदर्भ में लगभग 300 प्रगतिशील लेखक, मंच कर्मी, सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्थाओं की एक अहम बैठक इंदिरा नगर में आयोजित हुयी जिसमें ऐसी विचारधारा को रोकने के लिए लखनऊ संसदीय क्षेत्र से डा0 रीता बहुगुणा जोशी को समर्थन देने का निर्णय लिया गया। उ0 प्र0 राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष अजय सिंह ने यह जानकारी दी।
समर्थन देने वाले प्रमुख संस्थानों में आल इण्डिया कैफी आज़मी एकेडमी, महिला फेडरेशन, इप्टा, इन्सटीटयूट आफ सोशल हार्मनी यूनिटी, जनसंस्कृति मंच, प्रगतिशील लेखक संघ, जनवादी लेखक संघ, सांझी दुनिया, अलग दुनिया, जन संस्कृति मंच, भागीदारी यूनियन है। समर्थन देने वालों में प्रमुख रूप से रूपरेखा वर्मा, आबिद सुहैल, रविन्द्र वर्मा, नरेश सक्सेना, अखिलेश, अनिश यादव, गिरीश चन्द्र श्रीवास्तव, प्रो0 नदीमुल हुसैन, राकेश, सूर्य मोहन आदि रहें।
जरदोज उत्थान समिति, उ0 प्र0 के संस्थापक/प्रदेश संयोजक श्री अनिल वर्मा ने डा0 जोशी के साथ एक पत्रकार वार्ता में डा0 जोशी का समर्थन कर लोगो से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील कि। अनिल वर्मा ने कहा कि किसी भी राजनैतिक दल ने इनकी मांगो पर कभी ध्यान नही दिया लेकिन डा0 जोशी ने जरदोजो की मांगो का समर्थन किया है। प्रेसवार्ता में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव त्यागी, अरशद आज़मी, मो0 अरशद, हसीन अहमद, मो0 अशफाक रूफी बाबा, सुरेश कुमार, उमेश कुमार, अमीर हसन उपस्थित थें।
डा0 जोशी को एकता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैय्यद मोईद अहमद , हरिनाम सिंह गौतम अखिल भारतीय चमार महासंघ ने अपना समर्थन पत्र सौपते हुए डा0 जोशी को पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।
ओम श्री काशी विश्वनाथ गंगा के हैड क्वाटर काशी वाराणसी से भी कांग्रेस पार्टी में अपना विश्वास जताते हुए डा0 जोशी को लोकसभा चुनाव में विजय होने का आर्शिवाद दिया।
कुलहिन्द आएम्मा मस्जिद काउन्सिल के अध्यक्ष कारी अब्बदुल मन्नान नदवी साहब ने कांग्रेस पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी डा0 रीता बहुगुणा जोशी को समर्थन देने का पुरजोर एलान किया है।
डा0 जोशी कल सुबह 07 बजे 252 लखनऊ मा0 इन्टर कालेज कक्ष सं0 05, निकट मायावती प्रेमा केन्द्र लखनऊ में अपना मतदान करने जायेंगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com