इण्डियन नेशनल कांग्रेस की प्रत्याशी रानी अमीता सिंह ने आज अपने चुनाव प्रचार अभियान को गति देते हुए मंगलवार को विकास खण्ड-धनपतगंज की ग्रामसभा-नकहा, बहादुरपुर, सेवरा, मझवारा, कोरौ, करमौली, धोबीभार का दौरा कर जनसम्पर्क किया। इसके पश्चात सुलतानपुर शहर में आयोजित नुक्कड सभा में भाग लिया तथा लोगों को समबोधित किया।
ग्राम-मझवारा में सैकडों की संख्या में महिलाओं ने स्वागत किया तथा नुक्कड सभा में भाग लिया। रानी अमीता सिंह के जनसम्पर्क से युवाओं और बुजुर्गों के साथ साथ महिलाओं में एक उत्साह और जोश देखने को मिल रहा है। वहाॅ उपस्थित जनता को सम्बोधित करते हुए रानी अमीता सिंह ने कहा कि हमने सुलतानपुर से रिश्ता बनाया है। रिश्ता मजबूत होता है सम्पर्क और संवाद से। हम इस रिश्ते को मजबूत करने के लिए संकल्पित हैं।श्रीमती सोनिया गाॅधी ने डाॅ0 संजय सिंह को राज्य सभा भेजकर सुलतानपुर का मान और सम्मान बढ़ाया है। अतीत में जो भी कार्य हुए है, उन्हें आगे बढ़ाना और पूर्ण करना हमारी जिम्मेदारी है। सुलतानपुर के मतदाताओं से मेरी अपील है कि अपना जनप्रतिनिधि चुनने से पहले एक बार अतीत का अध्ययन जरुर कर लें। सुलतानपुर के मतदाताओं ने हर चुनाव में नया नेतृत्व चुना जिसके कारण कोई भी अपनी योजनाओं को मूर्तरुप नहीं दे सका। डाॅ0 संजय सिंह ने पिछले 5 वर्षों में इस बंजर एवं उसर भूमि को सींचकर उपजाऊ बनाया है। आज बीज बोने का वक्त आ गया है और हमें विश्वास है कि इस धरती पर अब जो पैदावार होगी वह बहुत अच्छी होगी। समाज सेवा के माध्यम से हमने समाज के गरीब एवं कमजोर तबकों के लोगों की है। जनहित के कार्यों ने ही मुझे राजनीति में आने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर प्रमुख रुप से श्री कृपा शंकर तिवारी, बाबा अरुणदेव, काली सहाय सिंह, राजेश सिंह, जितेन्द्र मिश्रा, सूर्यनाथ पाण्डेय, राम प्रवेश सिंह, कंचन दूबे, दधिबल ंिसह, कमला यादव प्रधान आदि उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com