-सेवा निवृत्त पुलिस कर्मी की हaी टूटी
-छोटे बच्चों से लिया जा रहा है काम
-मानक की उड़ रही ध्çज्जयॉ
पूर्व सांसद मो0 ताहिर खा¡ के अथक प्रयास से कुड़वार हलियापुर मार्ग का चौड़ी करण करोड़ों की लागत से शुरू तो हुई,परन्तु ऐसा नहीं लगता की यह काम करोड़ों की लागत से हो रहा है। ठेकेदार के द्वारा सड़क के दोनोंे तरफ की पटरी खुदवा दी गई, खासकर आबादी वाले क्षेत्र में कहीं भी कोई इन्डीकेटर का बोर्ड नहीं लगवाया गया है। जिससे आये दिन दुघüटनायें हो रही हैं।
बीते 30 जनवरी को सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी एजाज हुसैन सायंकाल अपने मित्र से मिलकर आ रहे थे कि चुनहा स्थित ठेकेदार द्वारा खुदवाये गये पटरियों तथा सड़क के दोनों पड़े बोल्डरों के कारण श्री हुसैन गिर गये जिससे उनके कूल्हे की हडि्डया¡ टूट गई। सायंकाल 7 बजे चुनहा के कुछ लोग बेहोशी की हालत में उठाकर उनके निवास राहतनगर करौन्दिया लेकर आये तथा श्री हुसैन का चेकअप होने पर डाक्टरों ने बताया कि कूल्हे की हड्डी टूट गई है आपरेशन होगा जिसमें 2भ् हजार का खर्च है, आर्थिक तंगी के चलते श्री हुसैन ने उधार रूपये लेकर आपरेशन करवाया, साथ ही डाक्टरों ने तीन सौ रूपये प्रतिदिन की दवाईया¡ लेने का कहा है। जो दो माह चलेंगी। श्री हुसैन ने बताया कि सड़क पर कोई बोर्ड नहीं लगा है। बेतरतीब ढ़ंग से गड्ढा खोद दिया गया है। सड़क पर बड़ी-बड़ी गिटि्टयों का ढेर लगा है जिससे पैदल व साइकिल सवार गिर रहे हैं और चोटहिल हो रहे हैं। श्री हुसैन ने बताया कि ठेकेदार द्वारा बरती गई लापरवाही के खिलाफ मुकदमा करूं¡गा। सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी श्री हुसैन ने बताया कि इलाज में आर्थिक रूप से परेशान होने के कारण ठीक से दवा नहीं चल पा रही है और आगे बताया कि अभी तक चालीस हजार रूपये से अधिक खर्च हो चुका है। वहीं दूसरी तरफ सड़क चौड़ीकरण में छोटे बच्चों को लगाया गया है। बाल श्रम का माखौल उड़ाया जा रहा है, साथ ही सड़क चौड़ीकरण में मानक की धçज्जया¡ उड़ायी जा रही है। पुरानी सड़क की ठीक से खुदाई कराये बगैर उसी पर बोल्डर डालकर काम शुरू कर दिया गया है। इस तरह की करोड़ो रूपये की कार्ययोजना में लापरवाही कर धन हड़पने का काम हो रहा है। इस पर लो0नि0वि0 का कोई अधिकारी बोलने के लिए तैयार नहीं है। तो ये है सांसद के द्वारा लायी गई सड़क सुलतानपुर वाया कुड़वार हलियापुर।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com