आगामी लोकसभा चुनाव मे भारतीय जनता पार्टी, कानपुर महानगर मे आज गोविन्दनगर विधानसभा क्षेत्र की सभी विधानसभाओ की भागीदारी को सुनिश्चित करते हुये आज भारतीय जनता पार्टी गोविन्दनगर क्षेत्र का चुनावी कार्यालय का उद्घाटन कालपीरोड, स्थित नमस्कार होटल मे वैदिक रीतियो पर विधि-विधान से हवन पूजन करते हुये कार्यकर्ताओ मे क्षेत्रीय विधायक श्री सत्यदेव पचैरी जी के नेतृत्व मे शुभारम्भ किया। इस अवसर पर पूजन में माननीया श्रीमती तरला जोशी(पत्नी-श्री मुरलीमनोहर जोशी) एंव आदरणीया निवेदिता जोशी(पुत्री॰ माननीय मुरली मनोहर जोशी) ने किया। हवन के समापन मे डाॅ॰ मुरली मनोहर जोशी जी ने आरती उतारी एंव अपने उद्बोधन में भारतीय जनता पार्टी, के आज जारी किये हुये घोषणा पत्र, जो इनके द्वारा जारी किया गया था। बारे मे बताया कि भारतीय जनता पार्टी, ने अपने इस घोषणा पत्र मे समाज मे रहने वाले सभी वर्गो का ख्याल रखा गया है और मै आपको विश्वास दिलाता हूँ कि माननीय श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के नेतृत्व मे बनने वाली केन्द्र मे सरकार इस घोषणा पत्र को अक्षर शः पालन करते हुये देश की जनता को मौजूदा बिगडे़ हुये हालातो से निजात दिलाने का कार्य करेगें। मैने इसमे व्यापारियो, अल्पसंख्यक, किसानो, युवाओ, एंव कश्मीरी पण्डितो, एंव सभी युवाओ को ध्यान मे रखते हुये घोषणा पत्र को तैयार किया गया है। इसके अलावा कानपुर महानगर मे आप ने मुझे चुनकर भेजा तो मै आप लोगो से वादा करता हूँ कि शिद्धत के साथ कानपुर की सेवा करूँगा। हवन के बाद जलपान की व्यवस्था की गयी।
कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से सर्वश्री सत्यदेव पचैरी(विधायक), सत्येन्द्र पाण्डेय, रघुराज सरन गुप्ता, दीपक सिंह, अजय प्रताप वर्मा, मंजीत ंिसह सोनी, दिवाकर मिश्रा, पप्पी पाण्डेय, विजय मिश्रा, अनुपम मिश्रा, राजू गुप्ता, अरविन्द ंिसह, अविनाश पाण्डेय, नीरज गुप्ता, नीरज सेंगर, आदि प्रमुख थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com