लखनऊ संसदीय क्षेत्र से सपा उम्मीदवार प्रो0 अभिषेक मिश्र ने आज बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताआंे-सर्व श्री प्रकाश मिश्र, पंकज पाण्डे, ताराचन्द्र यादव, मनीश अग्रवाल, आनन्द सिन्हा, रामकुमार गुप्ता, अब्दुल सलीम अन्सारी, पवन मनोचा, अमरनाथ मिश्रा और अयाज भाई आदि के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक रूप से सघन जनसम्पर्क किया। उन्होंने लोगों से उन्हें भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की। जनसम्पर्क के दौरान नागरिकों से उन्होंने कहा कि कांग्रेस, भाजपा व बसपा आपस में मिलकर जनता को गुमराह करने के साथ ही उसके साथ छल करती रहीं। ये सभी पार्टियां समाज को बांटने का काम कर रही हैंे। जनता की गाढ़ी कमाई को बरबाद करने पर तुली हुई हैं।
प्रो0 मिश्र आज रकाबगंज, बालागंज चैराहा, रिंग रोड कल्यानपुर, मोहन मीकिन रोड डालीगंज, शक्तिनगर, गोमतीनगर, आजाद मेाहाल कैण्ट में जनसम्पर्क करने के उपरान्त सहादतगंज में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि कांग्रेस तो केवल घेाटालों और भ्रष्टाचार की पार्टी बनकर रह गई, जिससे जनता आज पूरी तरह परेशान है। ये दल कितने भी प्रयास कर लें, इन पार्टियो को अब जनता माफ करने वाली नहीं है। भाजपा एक सांप्रदायिक पार्टी है और वह लोगों को दिग्भ्रमित करके सत्ता हथियाना चाहती है। पूर्ववर्ती बसपा सरकार के कार्यकाल में सरकार के खजाने को जमकर लूटा गया तथा जनता की गाढ़ी कमाई को पूरे प्रदेश में पत्थर लगाने में खर्च कर दी गयी। उन्होंने कहा कि ऐसी पार्टियों से सावधान रहना होगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में व्यपारी गण, सामाजिक कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक तथा अधिवक्तागण भी मौजूद थे।
प्रो0 मिश्र ने जन समुदाय से अपील करते हुए कहा कि इस चुनाव में जनता सपा की नीतियों और मा0 मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में चल रही सरकार द्वारा जनहित में लिए गए कल्याणकारी कार्यक्रमो से पूरी तरह सन्तुष्ट है। इसीलिए पूरे प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों पर अपना वोट सपा को देने का मन भी बना चुकी है। सपा के सभी कार्यकालों मे सरकार द्वारा शहरों से लेकर गांवों तक तेजी से विकास के काम हुए हैं और हो भी रहे है। इसीलिए पूरे राज्य में सपा की लहर चल रही है।
प्रो0 मिश्र ने कहा कि मा0 मुलायम सिंह यादव जी के हांथांे को इस बार मजबूत कर उन्हें दिल्ली की सत्ता पर बिठाना होगा। नेताजी ने हमेशा सभी वर्गो के विकास को तवज्जो दी है, विशेषकर अल्पसंख्यक समुदाय को पूरा मान-सम्मान दिया है। उन्होने कहा कि अल्पसंख्यकों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए उनके उत्थान हेतु अनेक प्रकार की योजनाएं शुरू की गयी हैं। अल्पसंख्यक वर्ग की लड़कियों को पढ़ाई के लिए 30 हजार रूपये की आार्थिक सहायता देने के साथ ही मुस्लिम समुदाय को अनेक सुविधाएं मुहैया करायी जा रही हैं। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि सभी लोग आपसी गिले-शिकवे भुलाकर सपा को और मजबूती प्रदान करने में जुट जाएं तथा हर घर से वोट डलवाने की भी कोशिश करें ।
प्रत्याशी प्रो0 मिश्र ने कहा कि समाजवादी पार्टी मजदूरों, किसानों, गरीबों, की सदैव से सच्ची हितैषी है। जब जब सपा की सरकार बनी प्रदेश के विकास को नए आयाम मिले हैं। उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी विकास का मुद्दा लेकर जनता के बीच आयी है। पार्टी का मुख्य लक्ष्य ही पूरे प्रदेश में सर्वांगीण विकास का है। कार्यकर्ताओ को चाहिए कि वे घर-घर जाकर सपा की नीतियों व उपलब्धियों का सघन प्रचार करके लोगों से सीधे संवाद स्थापित करें तथा लखनऊ की सीट इस बार सपा की झोली में डालने का काम करें।
उन्होने कहा कि लखनऊ की सीट पर विपक्षी दलों का लम्बे समय से कब्जा रहा है, किन्तु विपक्षी दलों ने लखनऊ के विकास पर कोई तवज्जो नहीं दी। यदि लखनऊ के समग्र विकास की ओर थोड़ा भी ध्यान दिया गया होता, तो यह जिला आज देश की सबसे श्रेष्ठ राजधानी के रूप में अपनी पहचान स्थापित करने में अग्रणी होता। उन्होंने कहा कि एक लम्बे समय से लखनऊ की सीट पर कांग्रेस व भाजपा का ही कब्जा रहा। इस सीट से प्रधानमंत्री तक भी बने, किन्तु लखनऊ के विकास में कोई गति नहीं आ सकी।
प्रो0 मिश्र ने जन समुदाय को आश्वस्त किया कि उनके संासद चुने जाने पर वह जनता के बीच में ही रहेंगे और लखनऊ संसदीय क्षेत्र के समग्र विकास के लिए हर सम्भव कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि सबसे पहले लखनऊ के विकास के लिए बुनियादी सुविधाएं सुलभ कराने का काम करंेगे।
इस मौके पर सर्व श्री दीपक रंजन, सुरेन्द्र श्रीवास्तव, मुजीबुर्रहमान उर्फ बबलू, ताराचन्द्र यादव तथा श्री देवी बख्स सिंह एडवोकेट ने भी जनसभा में अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रो0 अभिषेक मिश्र को भारी मतों से जिताने की अपील की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com