रीयल एस्टेट, इलेक्ट्रोनिक और प्रिन्ट मीडिया के क्षेत्र में क्रान्तिकारी बदलाव लाने के बाद श्री ग्रुप ने अपनी एक मैगज़ीन ‘‘श्री वल्र्ड’’ के लाॅन्च की घोशणा की है। मौजूदा एवं सामाजिक मामलों पर आधारित इस मासिक मैगज़ीन का प्रकाषन हिन्दी में किया जाएगा।
श्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह, जो 2011 से श्री मीडिया वेन्चर्स का नेतृत्व कर रहें हैं, इस मैगज़ीन के सम्पादक होंगे। उन्हें समाचारों को समझने तथा तटस्थता एवं निश्पक्षता को बनाए रखने के लिए जाना जाता है। उनके पास पत्रकारिता में 27 सालों का समृद्ध अनुभव है। इस अवधि के दौरान वे दष के कई अग्रणी प्रकाषनों जैसे दैनिक भास्कर, स्वतन्त्र भारत, हिन्दुस्तान, जनसत्ता एक्सप्रैस, आज, राश्ट्रीय सहारा आदि से जुड़े रहें हैं।
षुरूआत में मैगज़ीन को उत्तर प्रदेष, दिल्ली, बिहार, मध्य प्रदेष और राजस्थान में वितरित किया जाएगा और अगले दो सालों में अन्य राज्यों में भी इसके विस्तार की योजना बनाई गई है।
श्री वल्र्ड सामाजिक, राजनैतिक, आर्थिक, खेल, युवा, महिलाओं, स्वास्थ्य, साहित्य, अन्तरराश्ट्रीय मामलों, रोजगार, मनोरंजन, भोजन, जीवनषैली, धर्म और त्योहारों सहित सभी क्षेत्रों को कवर करेगी।
इस लाॅन्च के अवसर पर श्री ग्रुप के चेयरमैन एवं प्रबन्ध निदेषक श्री मनोज द्विवेदी ने बताया, ‘‘हम एक ऐसे समय में जी रहें हैं जहां जनतन्त्र पर लोगों का भरोसा खत्म होता जा रहा है। इन परिस्थितियों में मीडिया की जि़म्मेदारी बनती है कि हमारे देष के लोगों को अन्धकार से बाहर निकाले। श्री न्यूज़ चैनल, दैनिक अखबार- श्री टाइम्स और उर्दू डेली आवामी नज़र के माध्यम से हमने इस दिषा में अपना कुछ योगदान देने का प्रयास किया है। अब ‘‘श्री वल्र्ड’’ हमारे इसी मिषन को आगे बढ़ाएगी।
श्री इंफ्राटेक के बारे में
भारी मात्रा में भूमि अधिग्रहण और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के क्षेत्र में श्री इंफ्राटेक एक प्रख्यात नाम है। व्यापार एवं सोषल फ्रंट पर उच्चतम गुणवता मानदंड को बनाए रखने वाली यह कंपनी आईएसओ: 9001ः2000 प्रमाणित है। रियल्टी सेक्टर में एक ट्रेंड सेटर कंपनी श्री इंफ्राटेक अपने विषिश्ट ग्राहकों को एलाईड रियल इस्टेट सर्विस भी प्रदान करती है। इन सेवाओं में कानूनी परामर्ष, टाउनषिप प्लैनिंग, मार्केटिंग एवं सेल्स सपोर्ट और सड़क, सीवर और वाटर लाईन जैसे भूमि विकास कार्य षामिल हैं।
बेहतर भविश्य बनाने के लिए श्री इंफ्राटेक की फिलाॅसफी के केंद्र में विष्वास, साहस और दूरदर्षिता षामिल है। भारत में कंपनी के पास रियल इस्टेट परियोजनाओं के लिए वृहत योजनाएं हैं। कंपनी विभिन्न परियोजनाओं में अगले पांच सालों में 5000 करोड़ रुपए निवेष करेगी। इस प्रयास के तहत ही कंपनी इंटीग्रेटड टाउनषिप और बिजनेस बे को बना नही है। 7000 एकड़ का लैंड बैंक और 12000 करोड़ रुपए की कई पाईपलाईन परियोजनाओं के साथ कंपनी का भविश्य पूरी तरह से नियोजित है। श्री इंफ्राटेक ने सोलर पाॅवर के निर्माण के साथ स्वच्छ उर्जा के क्षेत्र में भी प्रवेष किया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com