Categorized | अमेठी

पूर्व राज्यमंत्री चौधरी ईसा आप में शामिल

Posted on 01 April 2014 by admin

लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आम आदमी पार्टी की बढ़ती धमक से प्रभावित होकर स्वण् राजीव गांधी के बेहद करीबी रहे पूर्व राज्य मंत्री चौधरी मोहम्मद ईसा ने जायस में हुए एक समारोह में अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। चौधरी ईसा का पार्टी में स्वागत करते हुए आप के स्थानीय प्रत्याशी डॉण् कुमार विश्वास ने जिले की बदहाली के लिए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की मिलीभगत को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि अमेठी को पिछड़ेपनए वंशवाद और कांग्रेसी दलालों से मुक्त कराने में चौधरी ईसा का ये कदम मील का पत्थर साबित होगा।
कांग्रेस के एक बड़े किले को गिराते हुए आम आदमी पार्टी ने अमेठी में रविवार को बड़ी कामयाबी हासिल की। जायस के जिस चौधरी हाउस में कभी राजीव गांधी विश्राम किया करते थेए उसी के अहाते में बीती शाम हजारों की भीड़ ने आप नेता कुमार विश्वास का स्वागत किया। इस मौके पर कुमार विश्वास ने कहा कि अमेठी की जनता को पिछले छह दशकों से वादों का ख्वाब दिखाया गया है। लेकिनए सच यही कि जिले के युवाओं के पास रोजगार का कोई भी ढंग का साधन नहीं है। विकास के नाम पर ऐसा कुछ नहीं है जिसे देखकर बाहर से आने वाले लोग अमेठी को यहां से जाते समय याद रख सकें।
जगदीशपुर इंडस्ट्रियल एरिया की बदहाली का मुद्दा उठाते हुए डॉण् विश्वास ने कहा कि आम आदमी पार्टी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के युवाओं को रोज़गार की हर सुविधा यहीं अमेठी में दिलाने की भरपूर कोशिश करेगी। जिले की बदहाली के लिए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की मिलीभगत को जिम्मेदारी ठहराते हुए विश्वास ने कहा कि अगर अमेठी का सांसद चाह ले तो उसके लखनऊ में एक दिन के धरने से प्रदेश सरकार हिल जाएगी। ऐसा न होने पाए इसीलिए समाजवादी पार्टी कभी कांग्रेस के खिलाफ अमेठी और रायबरेली से उम्मीदवार नहीं उतारती। आप नेता ने कहा कि अमेठी का भविष्य इस लोकसभा क्षेत्र के निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं के हाथ में हैं।
मतदान के दिन ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए अपने कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए विश्वास ने कहा कि 2004 में हुए चुनाव के बाद 2009 के चुनाव में पांच फीसदी की गिरावट मतदान में देखने को मिली। मतलब साफ है कि लोकसभा चुनावों में अमेठी के आधे से ज्यादा लोगों की दिलचस्पी नहीं है। ऐसे लोगों को घरों से निकालकर मतदान केंद्रों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हर कार्यकर्ता को उठानी चाहिए। इस बार मतदान कांग्रेस को हराने के साथ साथ देश से भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए हैं।
अपनी कोर टीम के साथ अमेठी से जायस पहुंचे कुमार विश्वास का जायस पहुंचने पर युवा नेता मोहम्मद हलीमए अमेठी के आप जिला संयोजक हनुमान सिंहए मीडिया प्रभारी हरिकेश श्रीवास्तवए शाहमऊ के ग्राम प्रधान मो अनीसए तामामऊ के ग्राम प्रधान मोण् जाबिरए बेरारा के ग्राम प्रधान मोण् सरवरए चौण् मोहम्मद शमीमए सुरेंद्र पाल सिंहए गूजर महासभा के राष्ट्रीय नेता नवी रसूलए जावेद फारूकए मेराजए मकबूल अहमदए कमला त्रिपाठीए राजेश सोनीए मोण् इसरार खांए राजीव शुक्लाए ज्ञानेंद्र वर्माए मोण् इरशाद आदि ने स्वागत किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2024
M T W T F S S
« Sep    
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in