समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री अखिलेश यादव ने कांग्रेस और भाजपा दोनों को देश की बदहाली के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इन दोनों दलों के कारनामों से ऊबी जनता का भरोसा अब समाजवादी पार्टी पर है क्योंकि उसी की कथनी-करनी में फर्क नहीं है। समाजवादी पार्टी ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में जो वायदे किए थे उनमें से अधिकांश दो साल के अंदर ही पूरे कर दिए हैं।
श्री यादव बुलन्दशहर के सिकन्दराबाद में समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी श्री नरेन्द्र भाटी के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
श्री यादव ने गढ़मुक्तेश्वर में श्रीमती हुमेरा अख्तर तथा बागपत में श्री गुलाम मोहम्मद पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में भी सभाएं की। उन्होने कहा कि कांग्रेस ने अपने दस साल के शासनकाल में देश को पीछे ढकेल दिया है। देश के प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री जनता के बीच जाने से डर रहे हैं। कांग्रेस के कई मंत्री चुनाव लड़ने से भाग रहे हैं।
श्री अखिलेश यादव ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार श्री नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि उनका गुजरात माडल किसी की समझ में नही आनेवाला है। समाजवादी पार्टी ने हमेशा सांप्रदायिकता का मुकाबला किया है और फिर वह सांप्रदायिक ताकतों को परास्त करेगी। उन्होने मतदाताओं से आग्रह किया कि वह विकास और धर्मनिरपेक्षता के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताएं।
उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार ने जो योजनाएं चलाई हैं उसकी दूसरे राज्य नकल कर रहे हैं। सरकार ने किसानों के लिए खाद-बीज का इंतजाम किया। सिंचाई मुफ्त की, किसानों का पचास हजार तक का कर्ज माफ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि छात्रो को लैपटाप दिया, कन्या विद्याधन, बेरोजगारी भत्ता, मुफ्त दवाई, एम्बुलेंस जैसी योजनायें चलाई जिससे हर वर्ग को लाभ मिला।
श्री यादव ने मुजफ्फरनगर में हुई सांप्रदायिक हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि सरकार ने हिंसा पर तुरन्त काबू करने के लिए हर सम्भव कदम उठाये। हिंसा पीडि़तों को मुआवजा और नौकरी दी। सैकड़ों आरोपी जेल भेजे गये। उन्होने कहा कि समाजवादी सरकार सभी वर्ग के लोगों के लिए काम कर रही है। बिजली उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार कारखाने लगा रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com