अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश के सभी 70 जिलो से आए व्यापारी प्रतिनिधियों ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव के साथ बैठक कर संकल्प लिया कि वे समाजवादी पार्टी के सभी प्रत्याशियों को लोकसभा चुनाव में जिताकर नेताजी को दिल्ली में ताकत देगें। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संदीप बंसल तथा वाराणसी, मथुरा, अलीगढ़, फैजाबाद जनपदो से आए पदाधिकारियों ने नेताजी को शाल ओढ़ाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। लखनऊ के व्यापारी साथियों ने तलवार भेंटकर नेताजी की विजय कामना की। नेताजी के साथ मंच पर प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी और लोकसभा प्रत्याशी श्री अभिषेक मिश्रा भी मौजूद थे।
व्यापारी समाज को सम्बोधित करते हुए श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि व्यापारियों ने ही विधान सभा चुनावो में पूर्ण सहयेाग देकर समाजवादी पार्टी की बहुमत की सरकार बनवाई और अगर व्यापारी चाहेगें तो लोकसभा की 80 सीटो पर व्यापारी निर्णायक होगें। दिल्ली को फतेह करने में व्यापारी समाज का सहयोग आवश्यक है।
श्री यादव ने कहा कि गांधी जी और डा0 राम मनोहर लोहिया हमारे आदर्श है। डा0 लोहिया ने देश को दिशा दी और समाज की व्यवस्था को बदलने के लिए संघर्ष किया। व्यापारी और किसान का गहरा संबंध हैं, दोनों ही देश के विकास के लिए काम करते है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने बताया कि व्यापारियों के हित में समाजवादी पार्टी ने एफडीआई का विरोध किया। समाजवादी सरकार ने ही राज्य में चुंगी समाप्त की, वैट नहीं लगाने दिया, इंस्पेक्टर राज खत्म किया और व्यापारियों को कभी अपमानित नहीं होने दिया। उन्होने कहा कि सरकार का काम जनता को सुविधाएं देने का होता है, संकट में फंसाने के लिए नहीं होता है। भाजपा अलगाव पैदा कर रही है। उन्होने कहा कि राज्य में जनहित में जितने काम हुए समाजवादी पार्टी सरकारों ने ही किए है। दवा पढ़ाई मुफ्त, गम्भीर बीमारियों इलाज मुफ्त, सिंचाई मुफ्त, किसानों का कर्जा माफ, बेकारी भत्ता लैपटाप वितरण से समाज के सभी वर्ग लाभान्वित हुए है। नेताजी ने कहा कि व्यापारी समाज में मेरा बहुत भरोसा है।
इस बैठक में सर्वश्री सुशील जायसवाल (युवा प्रदेश अध्यक्ष), अरूण जायसवाल (महामंत्री) उपाध्यक्ष वीरेन्द्र टण्डन (बिल्लू), लखनऊ प्रभारी हाफिज जलील अहमद सिद्दीकी, प्रदीप अग्रवाल, श्रीमती अनीता जायसवाल, रविन्द्र त्रिपाठी, सुरेन्द्र अग्रवाल, देवेन्द्र अग्रवाल, मनोज बंका, शेषपाल गर्ग, किशोर भरतिया, मनीष गुप्ता, कुशल अग्रवाल, पवन जैन, रिपिन अग्रवाल एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com