लखनऊ से कांग्रेस की लोकसभा प्रत्याषी डा0 रीता बहुगुणा जोषी ने आज भाजपा अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह के लखनऊ के विकास के वादों की हवा निकालते हुए कहा कि भाजपा ने बीते सालों में कई बार प्रदेष की बागडोर संभाली और केंद्र में भी सत्ता में रही तब ये वादे पूरे क्यो नही किए गए। उन्होने कहा कि श्री राजनाथ खुद उत्तर प्रदेष के मुखिया और केन्द्र में मंत्री रहते लखनऊ का कितना विकास किया। डा0 जोषी ने कहा कि श्री राजनाथ सिंह जहां से एक बार चुनाव लड़ते दोबारा वहां वापस नही जाते हैं। चंदौली से लेकर महोना, हैदरगढ़ और अब गाजियाबाद का उदाहरण देते हुए डा0 रीता बहुगुणा जोषी ने कहा कि राजनाथ हर बार नए क्षेत्र में जाते हैं और झूठे वादे करते है। बाद में जीतने या हारने दोनो ही परिस्थितियों में श्री सिंह पलट कर क्षेत्र में नही जाते हैं। डा0 जोषी ने कहां कि पिछले 25 वर्षो से लखनऊ में भाजपा का सांसद/मेयर/विधायक रहा है फिर भी इस शहर में सड़क, पेयजल एवं सीवर की समस्या आज भी ज्यों कि त्यों बनी हुयी है।
डा0 रीता बहुगुणा जोषी ने आज जारी एक बयान में कहा कि बुजुर्गो को हाषिए पर कर देने वाले राजनाथ सिंह को आज अपने चुनाव क्षेत्र में अटल जी से लेकर श्री टंडन तक सभी याद आने लगे। उन्होने कहा कि गुजरात के नरसंहार को महज एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना करार देने वाले श्री राजनाथ सिंह मुसलमानों से सहयोग मांग रहे हैं जबकि उनकी ही पार्टी के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने गुजरात के मुखिया मोदी को राजधर्म का पालन करने की नसीहत दी थी। डा0 रीता बहुगुणा जोषी ने कहा कि लखनऊ की जनता श्री राजनाथ सिंह के दावों और वादों की हकीकत को अच्छी तरह से जानती और पहचानती हैं और समय आने पर सबक सिखाना जानती हैं।
लखनऊ लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याषी डा0 रीता बहुगुणा जोषी ने अयोध्यादास वार्ड के खदरा मोहल्ले में पद यात्रा की और लोगों से मिलकर कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की।
लखनऊ लोकसभा के मीडिया कोआॅर्डिनेटर/कांग्रेस पार्षद दल के उपनेता मुकेष सिंह चैहान ने बताया की पद यात्रा में मुख्य रूप से पार्षद नाजिया मुषब्बिर, पूर्व पार्षद मुषब्बिर अली (मन्सू), साबिर अली, एस0एम0 इदरीष, वार्ड अध्यक्ष नारदानन्द बहेलिया, राजषेखर सिंह, मो0 कजिम, संजय गुप्ता, पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव मो0 साजिद, जफर भाई, तारा बाबू, आदि सैकड़ो कार्यकता एवं स्थानीय निवासी शामिल थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com