जैन धर्म पर आधारित एक टीवी धारावाहिक महासती मैना सुंदरी 13 अप्रैल से पारस टीवी चैनल पर प्रसारित होने वाला है, इसके षीर्शक गीत की रिकार्डिंग 21 व 22 मार्च को संगीतकार बप्पी लाहिरी के रिकार्डिंग रूम में स्वयं बप्पी लाहिरी और आषा भोंसले के आवाज में स्वरबद्ध किया गया। गीत के बोल राजन लायलपुरी ने लिखे थे। यह धारावाहिक आर एस पिक्चर्स प्रोडक्षन महासती मैना सुंदरी जैन धर्म की एक ऐसी महागाथा है जो मानव जीवन को प्रेम, त्याग, तपस्या और विष्वास का मार्ग दिखाती है। ये कहानी कर्म प्रधान है जो दर्षाती है कि मनुश्य को अपने अच्छे और बुरे कर्मों का फल इसी संसार में भुकतना पडता है। आषा जी ने कहा कि काफी अर्से के बाद उन्होंने यह धार्मिक गीत गाया है वह भी एक धारावाहिक के लिए पहली बार बप्पी लाहिरी के साथ, साथ ही उन्होंने इसके निर्माताओं को षुभकामनाएं दी।
इस धारावाहिक के निर्माता हैं राकेष जैन, कथा पटकथा व निर्देषन लखविंदर सिंह का है, संवाद षिवराज गुजर व धर्मेन्द्र उपाध्याय का है, कैमरा उत्पल पी दास, नृत्य निर्देषन नटराज का है व संपादन कृश्णा का। सह निर्माता है पंकज जैन और राजेष जैन।
संयोग इस रिकार्डिंग के दिन ही संगीतकार बप्पी लाहिडी को भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पषिचम बंगाल के श्रीरामपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ने का निमंत्रण मिला, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया, षायद यह महासती मैना सुंदरी का ही प्रभाव था।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com