Categorized | लखनऊ.

आज लखनऊ लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याषी डा. रीता बहुगुणा जोषी ने कैण्ट विधानसभा में निकट रामनगर गुरूद्वारा आलमबाग, लखनऊ में चुनाव कार्यालय का उदघाटन

Posted on 26 March 2014 by admin

आज लखनऊ लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याषी डा. रीता बहुगुणा जोषी ने कैण्ट विधानसभा में निकट रामनगर गुरूद्वारा आलमबाग, लखनऊ में चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया। उदघाटन के पष्चात कैण्ट विधानसभा के कार्यकताआें को सम्बोधित करते हुए डा. जोषी ने कहा प्रत्येक कार्यकर्ता अपने-अपने गली मोहल्लो में टोलियां बनाकर यू0पी0ए0 सरकार की 10 साल की उपलबिधयां व दो साल में अपने विधान सभा मेंं कराये गये कार्यो को जनता तक पहुंचायें।
मध्य विधानसभा के कार्यकत्र्ताओं की बैठक पूर्वमंत्री स्वरूप कुमारी बक्षी के कैसरबाग सिथत आवास पर हुर्इ जिसमें डा. जोषी ने कार्यकत्र्ताओं से कहा कि चुनाव साम्प्रदायिकता बनाम धर्मनिरपेक्षता के बीच हो रहा है। भाजपा में आपस में कलह है वहा पर असली और नकली की लड़ार्इ चल रही है। जनता में इनका चेहरा बेनकाब हो गया है
इसका निर्णय अगामी 30 अप्रैल को लखनऊ की जनता करेगी।
षहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. नीरज बोरा ने मध्य विधान सभा के कार्यकत्र्ता बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकत्र्ता अपने आप को डा. रीता बहुगुणा जोषी का प्रतिनिधि समझकर जनता के बीच जाये और लोगो से कांग्रेस को वोट देने की अपील करें। जिस दिन कार्यकत्र्ता यह करने में सफल हो गया तो कांग्रेस के प्रत्याषी को जीतने से कोर्इ रोक नही पायेगा।
षहर कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारीकांग्रेस पार्Ôद दल के उपनेता मुकेषश् सिंह चौहान ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य रूप से उ0प्र0कांग्रेस के प्रवक्ता सर्वश्री वीरेन्द्र मदान, उ0प्र0कांग्रेस के उपाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, उ0प्र0कांग्रेस के महामंत्री ष्यामलाल पुजारी, नरेष वाल्मीकि, मारूफ खान, प्रदेष सचिव नसीम खान, कार्य0अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, पूर्व पार्Ôद रामस्वरूप वर्मा, कांग्रेस पार्Ôद दल की नेता ममता चौधरी, पूर्व षहर अध्यक्ष बोधलाल षुक्ला, ए0आर्इ0सी0सी0 सदस्य आयषा खान, अनूप श्रीवास्तव, षबनम पाण्डेय, षहकार जैदी, प्रदीप गौड, पार्Ôद प्रदीप कनौजिया, पूर्व पार्Ôद षैलेन्द्र तिवारी, लखनऊ युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सतीष वर्मा, आविष रजा, प्रमिला अरोड़ा, राजेष सिंह, आषीÔ भटनागर, पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, ष्यामनारायण तिवारी, वी0वी0 सिंह, विजय त्रिपाठी, अनुराग दीक्षित आदि सैकड़ों कार्यकत्र्ता उपसिथत थे ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in