युवाओं की पसन्द और जरूरत को ध्यान में रखते हाण्डा मोटरसाइकिल एवं स्कूटर इण्डिया ने तीन नए उत्पाद बाजार में उतारे। पिकेडली होटल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में होण्डा ने 110 सीसी श्रेणी की अपनी पहली बाइक `सी.बी. ट्रिवस्टर´ पेश की। युवाओं की जरूरत के अनुरूप इस बाइक में 70 किमी. ली. माइलेज, फ्री बैटरी मेंटेनेंस और पर्यावरण संरक्षण के लिए आधुनिक एयर फिल्टर का प्रयोग किया गया है। पांच आकर्षक रंगों में उपलब्ध `सी.बी. ट्रिवस्टर´ 17 फरवरी तक शहर की सड़कों पर दौड़ने लगेगी।
होटल पिकेडली में नई हीरो हाण्डा मोटरसाइकिल को लांच करते कम्पनी के अधिकारी।
कम्पनी के एरिया मैनेजर आशीष चौधरी ने बताया कि इस बाइक में मध्यम वर्गीय युवाओं की जरूरतों का पूरा ध्यान रखा गया है। इसके ज्यादा फीचर्स, कम मेंटनेंस खर्च और सुविधाजनक कीमत ग्राहकों को आकषिZत सड़कों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की गई हैं इस अवसर पर हाण्डा ने अपने डीलर्स की संख्या बढ़ाने की मंशा जतायी तथा इस वर्ष राज्य में लगभग डेढ़ लाख गाड़ियां बेचने का लक्ष्य की घोषणा की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com