भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी 20 मार्च को चाय पे चर्चा कार्यक्रम के तृतीय चरण में किसानों की समस्याओं और समाधान पर विचार विमर्श करेंगे। पार्टी प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में 281 स्थानों पर होने वाले इस कार्यक्रम में किसान और कृषि संकट विषय पर चर्चा होगी। कार्यक्रम की शुरूआत सांय 5 बजे से होगी।
पार्टी मुख्यालय पर बुधवार को जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बताया कि पार्टी के किसान मोर्चा के समन्वय से सिटीजन्स फार आंकउटेबल गवर्नेस नामक संस्था के सहयोग से चलने वाले इस कार्यक्रम में लखनऊ के 14 स्थानों पर, कानपुर के 12 स्थानों पर, वाराणसी के 11 स्थानों पर, इलाहाबाद के 10 स्थानों पर, गाजियाबाद, मेरठ तथा नोएडा के 9-9 स्थानों पर, बरेली के 8 स्थानों पर, गोरखपुर के 7 स्थानों पर, आगरा, रायबरेली व मुजफ्फरनगर के 6-6 स्थानों पर, मथुरा, बांदा, देवरिया, इटावा व झांसी के 5-5 स्थानों पर, अलीगढ़, बलिया, बुलन्दशहर, चित्रकूट, फतेहपुर, गाजीपुर, हमीरपुर, खीरी, ललितपुर, महोबा, सहारनपुर व सीतापुर में 4-4 स्थानों पर, अकबरपुरकानपुर देहात, अम्बेडकरनगर, अमेठी, आजमगढ़, बागपत, बहराइच, बाराबंकी, बस्ती, भदोही, बिजनौर, बदायूँ, बुलन्दशहर, चन्दौली, एटा, गोण्डा, जौनपुर, कन्नौज, मिर्जापुर, मुरादाबाद, पीलीभीत, रामपुर, राबर्टसगंज, सोनभद्र, सुल्तानपुर, उन्नाव, अमरोहा, सम्भल, हापुड़ तथा शामली के 3-3 स्थानों पर तथा अन्य स्थानों पर चाय पे चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र भार्इ मोदी विधरभा से यवतमाल जिले से इस कार्यक्रम में समिमलित हो संबोधित करेंगे। यवतमाल एक ऐसा जिला है जो सबसे ज्यादा किसानों की विपदा देख चुका है। किसान आत्महत्या ने सदैव भारत को शर्मसार किया है। अधिकारिक रूप से प्राप्त सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, ढ़ार्इ लाख से अधिक भारतीय किसान पिछले 15 वर्षो में आत्महत्या कर चुके है। इस मुददे की गंभीरता से लेते हुए श्री नरेन्द्र मोदी चाय पे चर्चा के इस दौर में किसान की समस्याएं और सुझाव सुनने के लिए उनसे सीधे संवाद स्थापित करेंगे।
श्री पाठक ने बताया कि चाय पे चर्चा के इस सत्र का आयोजन मुख्य रूप से ग्रामीण इलाकों में किया गया है। इस कार्यक्रम में तीन मुख्य भाग है, Þबताइये, पूछिये और सुझाइयेÞ। बताइये का तात्पर्य है कि लोग अपने संघर्ष और उपलबिधयों की कहानियां सभी को बताएं। पुछिये का तात्पर्य है कि सामान्य जन मानस अपनी दुविधाओं को लेकर किसी भी प्रकार के प्रश्न सीधे श्री नरेन्द्र मोदी जी से पूछ सके। सुझाइये का तात्पर्य है कि लोग किसानों से जुड़े मुददों पर समाधान सुझाने में सक्षम हो।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com