• उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2014 के परिपे्रक्ष्य में आदर्श आचार संहिता का प्रभावी ढंग से अनुपालन करने की अपेक्षा सभी राजनैतिक दलों एवं उम्मीदवारों से की है।
• राजनैतिक दलों एवं उम्मीदवारों से यह अपेक्षा की गयी है कि वे ऐसे कार्यकलापों से बचें जिससे विभिन्न धार्मिक या भाषायी समूहों के बीच तनाव की सिथति की संभावना हो या पारस्परिक घृणा का वातावरण उत्पन्न हो।
• राजनैतिक दलों या उम्मीदवारों द्वारा अन्य राजनैतिक दलों की आलोचना कार्यक्रमों, नीतियों, पूर्व अभिलेखों एवं कार्यों तक ही सीमित होनी चाहिये। निजी जीवन के समस्त पहलुओं तथा आधारहीन तथ्यों के आधार पर आलोचना से बचना चाहिये।
• राजनैतिक दल एवं उम्मीदवार अन्य दलों द्वारा आयोजित सभाओं और जुलूसों में किसी भी प्रकार का व्यवधान नहीं डालेंगे तथा ऐसा कोर्इ भी काम नहीं करेंगे जिससे शानित भंग की संभावना हो। किसी भी दल का जुलूस उन स्थानों से होकर नहीं ले जाया जायेगा, जिन स्थानों पर अन्य दल द्वारा सभा की जा रही हो। किसी भी दल द्वारा लगाये गये पोस्टरों को अन्य दल के कार्यकर्ताओं द्वारा हटाया नहीं जायेगा।
• जुलूस का आयोजन करने वाले किसी दल या उम्मीदवार को जुलूस प्रारम्भ करने का समय एवं स्थान तथा किस मार्ग से प्रारम्भ होकर किस स्थान पर समाप्त होगा, का निर्धारण पूर्व में ही सुनिशिचत करना होगा। सामान्यत: कार्यक्रम में किसी भी प्रकार का फेरबदल नहीं किया जायेगा।
• राजनैतिक दल या उम्मीदवार अपने प्रस्तावित स्थान और समय की सूचना स्थानीय पुलिस अधिकारियों को देंगे ताकि यातायात नियंत्रण तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने के आवश्यक प्रबन्ध किये जा सकें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com